Advertisment

Unlock Guidelines: कल से पूरी तरह हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला

Unlock Guidelines: पूरी तरह से हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला, Unlock Guidelines will be completely removed state government decided in cabinet meeting

author-image
Shreya Bhatia
Unlock Guidelines: कल से पूरी तरह हटेगा कोरोना लॉकडाउन, राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला

तेलंगाना। कोरोना के घटते मामले को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने रविवार से लॉकडाउन को समाप्त करने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य सरकार ने इससे पहले 9 जून को 10 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया था लेकिन अब मामले कम होने के बाद राहत दी गई है।

Advertisment

तेलंगाना में कोरोना की मौजूदा स्थिति

तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,417 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,834 हो गयी जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,546 पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 19 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया था, हालांकि इस दौरान लोगों को कुछ छूट भी दी गई थी

पिछले 24 घंटे में 1897 मरीज ठीक हुए

बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 149 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद रंगारेड्डी में 104 और खम्मम में 93 नये मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,897 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5,88,259 पहुंच गयी। तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,029 हो गयी है। तेलंगाना में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 96.30 प्रतिशत है।

Advertisment

कोरोना वायरस covid 19 कोविड 19 hindi news coronavirus news in hindi india news in hindi Latest India News Updates तेलंगाना telangana lockdown end in telangana lockdown ends lockdown in telangana 2021 telangana corona lockdown Telangana lockdown Telangana lockdown News Telangana lockdown Update Telangana News तेलंगाना कोरोना लॉकडाउन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें