Advertisment

Unlock-5 new guidelines: अब बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे, जानें नई गाइललाइन

author-image
krishna
Unlock-5 new guidelines: अब बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे, जानें नई गाइललाइन

भोपाल: प्रदेशभर में कोरोना के कदम बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके रोकथाम के लिए कई कोशिशें की जा रही हैं। आपको बता दें कि कोरोना संकट के चलते प्रदेशभर में 16 अक्टूबर से नई गाइललाइन(new guideline) लागू होगी।

Advertisment

अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे सभी बाजार

त्योहारी सीजन में बाजार के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में अब रात 10 बजे तक सभी बाजार खुले रहेंगे। सरकार में इसे लेकर सहमति बन गई है। इसके आदेश जिला प्रशासन अगले एक-दो दिन में जारी कर देगा। आपको बता दें है कि 20 सितंबर के पहले बाजार रात 10 बजे तक ही खुल रहे थे, लेकिन इसके बाद समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया गया था।

प्रदेश में Unlock-5 की नई गाइडलाइन जारी

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में कल यानि (16 अक्टूबर) से अब सभी दुकानें निर्धारित समय तक खुल सकेंगी। वही प्रदेश में जारी नई गाइडलाइन मुताबिक कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना जरूरी है। कल से सभी बाजार और कार्यक्रम राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में सामान्य रूप से संचालित होने लगेंगे। इसके लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

करना होगा ये नियमों का पालन

- ये सभी आयोजन कन्टेनमेंट जोन के बाहर आयोजित किए जाएंगे। कंटेनर ज़ोन में कोई प्रोग्राम नहीं हो सकते है।

Advertisment

- प्रदेश में अब 8 बजे तक दुकान बंद करने के भी आदेश रद्द हो गए है।

- कल से दुकानें, बाजार और मॉल अपने समय अनुसार खुल और बंद हो सकेंगे।

- सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।

- आयोजन समिति को यह देखने के लिए भीड़ न जुटाए।

- 100 से अधिक लोगों के साथ एक कार्यक्रम के लिए अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें