Advertisment

अज्ञात मृतक की मिली लाश, पत्थर से कुचलकर हत्या

अज्ञात मृतक की मिली लाश, पत्थर से कुचलकर हत्या Unknown dead body found in Shajapur crushed to death by stone VKJ

author-image
deepak
अज्ञात मृतक की मिली लाश, पत्थर से कुचलकर हत्या

शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर के NH-52 पर एक अज्ञात मृतक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की भारी पत्थर से कुचल कर की हत्या की गई है। हादसा हाइवे के उकावता कस्बे के पास पुलिया के समीप हुआ है। सूचना मिलने पर सुनेरा पुलिस व FSL टीम मौके पर पहुँची है। मृतक के पास से कुछ कागजात मिले है जिसमें वह पालडी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। इस दौरान घटना स्थल के समीप हाइवे पर राहगिरो की भारी भीड जमा हो गई। सुनेरा थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि मृतक रमेश पिता सौभाराम बंजारा 50 वर्ष निवासी पाल्डी यहाँ कैसे पहुँचा और किन कारणों से भारी पत्थर से कुचल कर मृतक की ह्त्या की गई है इसकी जॉच सुनेरा पुलिस कर रही है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें