BHOPAL: भोपाल में दो साल बाद हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर पुराने शहर के तलैया इलाके से शोभायात्रा शुरू हो गई है। जुलूस में शामिल होने के लिए चार हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। यहां हनुमान भक्त श्रद्धालु जय श्रीराम और वन्दे मातरम् के नारे लगा रहे हैं। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों से हनुमान भक्तों का जत्था पहुंचा। वही शोभायात्रा में सामाजिक सौहार्द्र का नजारा देखने को मिला। पुराने भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले गए जुलूस में शामिल लोगों के लिए मुस्लिमों ने की जलपान की व्यवस्था की गई।
भड़काऊ पोस्ट पर एक साल इंटरनेट रहेगा बैन
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को एक साल तक इंटरनेट के इस्तेमाल से वंचित करने की तैयारी की है। पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाकर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसे रोकने भोपाल पुलिस ने ऑपरेशन यथार्थ शुरू किया है। अभी तक अलग-अलग समुदाय के पांच लोगों के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया में भड़काऊ एवं अफवाह फैलाने के विरुद्ध आइपीसी की धारा 153ए के अंतर्गत एफआइआर दर्ज हो चुकी है। इसमें तीन वर्ष तक की सजा हो सकती है। इन लोगों के ऊपर सीआरपीसी की धारा 108 के अंतर्गत एक वर्ष के लिए समाज में अशांति ना फैलाने के लिए बाउंड ओवर किया जा चुका है।