Advertisment

अमेरिका, इजरायल के विरोध के बीच मंजूर हुआ संयुक्तराष्ट्र का 3.2 अरब डॉलर का बजट

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

संयुक्तराष्ट्र, पांच जनवरी (एपी) अमेरिका और इजरायल के विरोध के बाद भी संयुक्त राष्ट्र सदस्यों ने 2021 के लिये 3.2 अरब डॉलर के बजट को मंजूर कर लिया है। यह संयुक्तराष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा प्रस्तावित बजट से अधिक है।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका में 2001 में हुए एक सम्मेलन के निष्कर्षों को लेकर एक समारोह आयोजित करने का बजट शामिल करने के मुद्दे पर ट्रंप सरकार और इजरायल ने इसका विरोध किया था। ट्रंप सरकार और इजरायल का कहना था कि यह इजरायल विरोधी व यहूदी विरोधी है।

संयुक्तराष्ट्र के नियमित परिचालन बजट को सामन्यत: क्रिसमस से पहले आम सहमति से मंजूरी दे दी जाती है। हालांकि, इस साल लगातार बातचीत टलने से नववर्ष की पूर्वसंध्या तक बजट पर सहमति टलती गयी।

अमेरिका ने मतभेदों के चलते बजट पर सहमति के लिये मतदान कराने की मांग की। अंतत: पिछले बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 167 बनाम दो के मत विभाजन से बजट मंजूर कर लिया गया। इसके खिलाफ सिर्फ अमेरिका और इजरायल ने वोट किया।

Advertisment

संयुक्तराष्ट्र में अमेरिका की राजदूत केली क्राफ्ट ने इसकी आलोचना की। उन्होंने संयुक्तराष्ट्र के ऊपर नफरत की विरासत को बढ़ावा देने और इजरायल विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया।

एपी

सुमन महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें