Advertisment

गाजे-बाजे के साथ निकली बारात, लेकिन किसी नए नवेले दूल्हों की नहीं!

Unique Marriage Groom Bride खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिंधी समाज द्वारा निकाली गई यह बारात किसी नए-नवेले दूल्हों की नहीं।

author-image
Bansal News
गाजे-बाजे के साथ निकली बारात, लेकिन किसी नए नवेले दूल्हों की नहीं!

धमतरी। Unique Marriage Groom Bride गाजे-बाजे के साथ निकली एक बारात इन दिनों चार्चाओं का विषय बनी हुई हैं। लेकिन यहां खास बात यह है कि यह किसी नए-नवेले दूल्हों की नहीं बल्कि अपनी शादी के 50 साल पूरे करने वाले जोड़ों की है। धमतरी में सिंधी समाज ने ऐसे 27 जोड़ों की बारात निकाली, जिन्होंने अपनी शादी के 50 साल पूरे कर लिए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Morena firing: तीन दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगी यह कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक इस अनोखे आयोजन का उद्देश्य लोगों को आपस में प्यार और खुशियों के साथ जीवन जीने का संदेश देना था, जिसके चलते वैवाहिक जीवन के 50 साल पूरे कर चुके 27 जोड़ों की एक साथ बरात निकाली गई। Unique Marriage Groom Bride समाज द्वारा इस आयोजन को किया गया था।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किया चयन

बाता दें कि धमतरी जिले में निकाली गई इस बारात के लिए सिंधी समाज की महिला शक्ति ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग जिले से समाज में वैवाहिक जीवन के 50 साल पूरे हो जाने पर 27 जोड़ों का चयन किया। जिसके बाद पूरे विधि-विधान से बारात निकाली गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 8-14 May 2023: धनु राशि वाले पूरे सप्ताह करें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ, 12 मई को ये रहें सावधान

इस अनोखी बारात को बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। Unique Marriage Groom Bride समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद होकर बाराती बने और इस पल के साक्षी बन जमकर थिरके। 27 जोड़ों में दूल्हा-दुल्हन पूरी तरह से सज-धज कर वैवाहिक जोड़े में तैयार ऑटो में सवार होकर अपनी बारात पर निकले।

बारात देखने हुजूम उमड़ पड़ा

यह बारात जहां से भी गुजरी वहां इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहर में कई स्थानों पर इस बारात का स्वागत भी किया गया। 27 जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए सिंधी समाज के गुजरात के रहने वाले साईं शहेरा वाले मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM Modi Rally: पीएम मोदी का बेंगलुरु में भव्य रोड शो, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक

सजी-धजी बग्घी समाज के ईष्ट शहेरा वाले साई की अगवानी में यह बारात शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पंचायत आमापारा पहुंची। बरात में बराती बने समाज के हर वर्ग के लोग जमकर थिरकते रहे। Unique Marriage Groom Bride सिंधी समाज पंचायत में सांई शहेरा वाले ने इन 27 जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें