Advertisment

Viral: नौकरी मांगने का अनोखा तरीका, देख कर हो जाएंगे हैरान

Viral: नौकरी मांगने का अनोखा तरीका, देख कर हो जाएंगे हैरान Viral: Unique way to ask for a job, you will be surprised to see

author-image
Bansal news
Viral: नौकरी मांगने का अनोखा तरीका, देख कर हो जाएंगे हैरान

Viral: अमेरिका में एक महिला ने नौकरी मांगने के लिए एक बेहद नायाब तरीका निकाला है। इस महिला ने जिस तरीके से अपने सीवी को कंपनी में भेजने का काम किया, ये बेहद रोचक है। दरअसल हुआ यूं कि महिला ने केक पर ही अपना सीवी छपवा दिया और Nike में नौकरी के लिए अपना बायोडाटा लिंक्डइन प्रोफाइल से शेयर कर दिया।

Advertisment

क्या कहा महिला ने

कार्ली नाम की महिला के मुकाबिक, उसने कुछ हफ्ते पहले Nike को केक पर अपना बायोडाटा भेजा था। खास बात यह था कि केक के ऊपर खाने लायक रिज्यूमे थे। यानि कोई कागज का टुकड़ी नहीं। महिला ने बताया- मैंने कुछ रिसर्च की थी और Nike में वैलेंट लैब्स नाम की एक डिवीजन पाई जो Nike के आइडियाज के लिए एक स्टार्टअप इनक्यूबेटर है।

किसने दिया ये आइडिया

कार्ली पावलिनैक नाम की अमेरिकन महिला ने बताया कि उन्हें यह करने की सलाह दोस्तों से मिली थी, जो उस कंपनी में काम करते है। उनके मुताबिक,यह (Nike) एक क्रिएटिव जगह है। यहां कुछ क्रिएटिव करके दिखाओ। फिर क्या था महिला ने केक पर ही नौकरी का बायोडेटा छापा और कंपनी को भेज डाला।

कौन है ये महिला

बता दें कि पेशे से कार्ली पावलिनैक उद्यमी है। नए- नए स्टार्टअप के लिए वो जानी जाती है। waam app, जो कि फिटनेस आधारित ऐप है, की वो को-फाउंडर भी है।

Advertisment
social media viral news Internet linkedin Viral News in Hindi viral content cake resume Edible Resume Cake Resume on Cake United States Woman केक रेज्यूमे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें