रायपुर। Raipur News: राजधानी रायुपर में आयोजित पुलिस संगीत ग्रुप की संगीतमय शाम में पुलिसकर्मी रोमांटिक मूड में नजर आए। म्यूजिक भरी इस शाम में पुलिसकर्मियों ने एक से बढ़कर एक बड़ी प्रस्तुति दी।
वहीं इस दौरान CSP सुरेश ध्रुव ने बड़े दिल वाला फ़िल्म का ‘जीवन के दिन छोटे सही…’ गाना गाया। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग आश्चर्य रह गए और उनकी आवाज की जमकर तारीफ की।
बता दें कि, राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक पर स्थित शहीद स्मरक भवन में हर साल पुलिस संगीत ग्रुप इसका आयोजन कराता है। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी आपने परिवार के साथ शामिल होते हैं और काम के तनाव को कमने के लिए संगीत गाते हुए मस्ती के मूड में नजर आते हैं।
कई पुलिसकर्मियों ने दी शानदार परफॉर्मेंस
इस कार्यक्रम में कई पुलिसकर्मियों ने संगीत की तान पर समां बांधा। ASI और पुलिस संगीत ग्रुप के डायरेक्टर करुण सरोज ने मजबूर फिल्म का आदमी जो कहता है…गाना गाया। सरोज की आवाज सुनकर लोगों तालियां बजाते हुए उनकी जमकर सराहना की। इसके साथ ही संगीत ग्रुप के संरक्षक संजय हबलानी ने पापा कहते है बड़ा नाम करेगा….गाने पर समां बांधा।
CSP सुरेश ध्रुव का सख्त अंदाज
कोरबा में क्राइम ब्रांच इंचार्ज में अपनी सेवाएं दे चुके CSP सुरेश ध्रुव भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वे भी संगीत ग्रुप का हिस्सा है। फिलहाल वे विधानसभा CSP के पद में तैनात हैं। बता दें कि, कोरबा में तैनात रहने के दौरान उन्होंने बिलासपुर-कोरबा बेल्ट के फेमस गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर चुन्नू गर्ग को 2012 में ढेर किया था।
दरअसल चुन्नू पर आरोप था कि उसने एक पुलिस वाले की ड्यूटी के दौरान गोली मार कर हत्या की थी। पुलिस ने एक सर्चिंग ऑपरेशन में जबावी फायरिंग के दौरान चुन्नू का एनकाउंटर कर दिया था। इस टीम में इंचार्ज के तौर पर सुरेश ध्रुव तैनात थे।
ये भी पढ़ें:
MP News: 27 स्कूल टीचरों की तलाश कर रही भोपाल पुलिस, डीपीआई ने सभी जिलों के डीईओ को भेजा लेटर
Rupa Ganguly News: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली पहुंची महाकाल, भस्म आरती में हुईं शामिल
MP News: सागर में मकान में लगी आग, घबराकर 13 साल की बच्ची दूसरी मंजिल से कूदी, मौत