/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/navapur-railway-station.jpg)
नई दिल्ली। देश में एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन है, जहां आधी कुर्सी गुजरात में और आधी महाराष्ट्र में है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है? सुनने में ये थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन यह सच है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि फिर यहा काम कैसे होता होगा और नियम किस राज्य के फॉलो होते होंगे? आइए जानते हैं इस अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में।
इस स्टेशन का नाम है 'नवापुर'
इस अनोखे रेलवे स्टेशन का नाम है नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station)। यह रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर है। इस वजह से इसका एक हिस्सा नवापुर में है और एक हिस्सा महाराष्ट्र में है। यह रेलवे स्टेशन सूरत-भुसावल लाइन पर है। आधा स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आता है और आधा गुजरात के तापी जिले में। स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बंटवारे से पहले बन चुका था। बंटवारे के बाद भी इस स्टेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया।
चार भाषाओं में होती है अनाउंसमेंट
रेलवे स्टेशन खास तरीके से बंटा हुआ है। इसमें प्लेटफॉर्म जहां ट्रेन खड़ी होती है वो गुजरात के क्षेत्र में है। दूसरी तरफ यहां का क्लर्कियल काम महाराष्ट्र के क्षेत्र में होता है। वैसे इस स्टेशन को महाराष्ट्र के हिस्से में माना जाता है। दो राज्यों में बंटे इस अनोखे रेलवे स्टेशन पर चार अलग-अलग भाषाओं में रेल यात्रियों को सूचना दी जाती है। हिंदी, अग्रेजी, गुजराती और मराठी में यहां अनाउंसमेंट किया जाता है।
रेलवे स्टेशन पर आप टिकट महाराष्ट्र में लेते हैं और ट्रेन परड़ने आप गुजरात में जाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें