मध्यप्रदेश के मंडला में एक अनोखी शादी हुई, जहां मेंढक दूल्हा बना और मेंढकी दुल्हनिया बनी।
बारिश के लिए ग्रामीणों का टोटका
दरअसल, ये शादी बारिश के लिए किया गया एक अनूठा टोटका है। जिले में बारिश न होने से हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेत में लगी फसल भी बर्बाद हो रही है।
परेशान किसान अब बारिश कराने के लिए तरह-तरह के टोटके कर इंद्र देवता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि मेढ़क-मेढ़की की शादी कराने से बारिश होती है और यह एक पुरानी परंपरा है।
बारिश न होने से परेशान थे लोग
बारिश नहीं होने से लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। गर्मी एवं धान की फसल बर्बाद होने से त्रस्त किसान अब बारिश कराने के लिए तरह-तरह के टोटके कर इंद्र देवता को मनाने का जतन कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ये एक वर्षों पुरानी परंपरा है और मेढ़क मेढ़की की शादी कराने से इन्द्र देव खुश होते हैं और बारिश होती है।
ऐसे मनाई परंपरा
मंडला से 12 किलोमीटर दूर लिमरुआ गाँव के ग्रामीणों ने बारिश ना होने के कारण अपनी परंपरा के अनुसार मेढ़क-मेढ़की की शादी कारवाई। बच्चों ने अपने कंधों मे मूसर को रखा, मूसर वो होता है जिससे धान कुटी जाती है। इसके बाद मूसर के बीचों-बीच मेढ़क औऱ मेढकी को धागे से बांधा।
परंपरा के अनुसार इस अनूठे विवाह की शुरुवात शिव मंदिर से होती हैं औऱ विवाह होने के बाद इसी मंदिर मे समाप्ति भी होती है। इस विवाह मे बच्चे बुजर्ग सभी शामिल होते हैं। अर्धनग्न अवस्था मे बच्चे होते हैं जो की मूसर को कंधों मे लेकर घर-घर जाते हैं। घर के सदस्यों के द्वारा इन बच्चों को नहला दिया जाता हैं।
इंद्र देवता को मनाने की कोशिश
ग्रामीण घरों मे पहुंचकर जोर से बोलते हैं, “नंदकरानी पानी दो, धान कोदो उगन द।” ग्रामीणों का कहना हैं वे इस परंपरा को वर्षों से निभाते आ रहे हैं और ऐसा करने से इन्द्र देवता खुश होते हैं औऱ फिर बारिश होती है।
ये भी पढ़ें:
Career Advice For Women: अगर आप भी अपने करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो जान काम आएंगे ये 2 टिप्स
Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाक के महामुक़ाबले में खाली रहा स्टेडियम, जानें क्या रही वजह
Kanhaiya Twitter Pe Aaja Song Out: गाने की शूटिंग के लिए तीन रातों नहीं सोए विक्की, साझा किया किस्सा
Rainy Weather Report: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम, बंगाल में तेज बारिश का असर
Malai Kofta Recipe: घर में बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल मलाई कोफ्ता, नोट कर लें ये रेसिपी
madhya pradesh, unique marriage, frog marriage, mandala