Advertisment

Unique Job : है परफैक्ट टेस्ट की परख, तो पकौड़े खाने पर मिलेगी 1 लाख की सैलरी, ऐसे पा सकते हैं नौकरी

Unique job : है परफैक्ट टेस्ट की परख, तो पकौड़े खाने पर मिलेगी 1 लाख की सैलरी, ऐसे पा सकते हैं नौकरी unique-job-it-is-a-test-of-the-right-taste-then-you-will-get-a-salary-of-1-lakh-on-eating-pakodas-you-can-get-a-job-like-this

author-image
Preeti Dwivedi
Unique Job : है परफैक्ट टेस्ट की परख, तो पकौड़े खाने पर मिलेगी 1 लाख की सैलरी, ऐसे पा सकते हैं नौकरी

नई दिल्ली। अगर आपको परफैक्ट टेस्ट की परख है। यानि अगर आप बता सकते हैं कि मीठा, तीखा और खट्टा कितना होना चाहिए। तो आपको इसके लिए बैठे बिठाए केवल एक पकौड़ा खाने के लिए एक लाख की पगार मिल सकती है। जी हां आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा। लेकिन ये सच है। दरअसल ब्रिटेन की एक चिकन डीपर्स बनाती है। अपने प्रोडक्ट को परफेक्ट बनाने के लिए वह परफेक्ट टेस्टर को हायर करना चाहती है। जिसके लिए ये नौकरी निकाली गई है।

Advertisment

ये कंपनी दे रही हैं जॉब
कोविड के कारण जहां एक तरफ कई लोगों की नौकरी चली गई है तो वहीं दूसरी ओर ये ब्रिटेन की कंपनी BirdsEye घर बैठे आराम की नौकरी दे रही है। नौकरी के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। अगर आप भी हटके और यूनिक जॉब ढूंढने की सोच रहे हैं तो ब्रिटेन (Britain) की यह कंपनी आपका सपना पूरा कर सकती है। चिकन डीपर्स बनाने वाली यह कंपनी लोगों को यह आफर दे रही है। चिकन डीपर्स एक तरह के फ्राईड चिकन नगेट्स होते हैं। इसके परफैक्ट टेस्ट के लिए कंपनी टेस्ट करने वाले टेस्टर को हायर कर रही है। ताकि प्रोडक्ट को परफैक्ट टेस्ट के साथ मार्केट में उतारा जा सके।

कंपनी देगी 1 लाख रुपए
यूके की फेमस फिश फिंगर कंपनी BirdsEye ने टेस्ट टेस्टर की वेकेंसी निकाली है। कंपनी द्वारा ऐसे लोगों की तलाश की जा रही जो चिकन डीपर्स के परफेक्ट टेस्ट सबसे बेहतर कर सकें। कंपनी इसके लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। कंपनी द्वारा इस नौकरी की ​जानकारी भी शेयर की गई है। जिसमें कहा गया है कि वह इस नौकरी के लिए एक लाख रुपए सैलरी देगी। इतना ही नहीं जो भी इस नौकरी को पाने में सफल होता है उसे चीफ डिप्पिंग ऑफिसर का पद भी दिया जाएगा।

होना चाहिए स्वाद की पहचान
जब ब्रिटेन में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। तो ऐसे में कंपनी ने यह नौकरी के वैकेंसी निकाली है। इस कंपनी में नौकरी को पाने वाले में सबसे बड़ी खासियत तो यह होनी चाहिए कि उसे स्वाद की परफैक्ट पहचान होनी चाहिए। ताकि वह डीपर्स के कुरकुरेपन, उसकी मिठास यानि स्वीटनेस और सॉस का परफेक्ट बैलेंस पता कर सके।

Advertisment

bansalnews latest news how to make money shocking news ajabgajab hatke Dream Job bhansal ajabgajab news chicken dippers chicken nuggests tester easy way to earn money taste and earn test tester
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें