/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/tester.jpg)
नई दिल्ली। अगर आपको परफैक्ट टेस्ट की परख है। यानि अगर आप बता सकते हैं कि मीठा, तीखा और खट्टा कितना होना चाहिए। तो आपको इसके लिए बैठे बिठाए केवल एक पकौड़ा खाने के लिए एक लाख की पगार मिल सकती है। जी हां आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा। लेकिन ये सच है। दरअसल ब्रिटेन की एक चिकन डीपर्स बनाती है। अपने प्रोडक्ट को परफेक्ट बनाने के लिए वह परफेक्ट टेस्टर को हायर करना चाहती है। जिसके लिए ये नौकरी निकाली गई है।
ये कंपनी दे रही हैं जॉब
कोविड के कारण जहां एक तरफ कई लोगों की नौकरी चली गई है तो वहीं दूसरी ओर ये ब्रिटेन की कंपनी BirdsEye घर बैठे आराम की नौकरी दे रही है। नौकरी के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। अगर आप भी हटके और यूनिक जॉब ढूंढने की सोच रहे हैं तो ब्रिटेन (Britain) की यह कंपनी आपका सपना पूरा कर सकती है। चिकन डीपर्स बनाने वाली यह कंपनी लोगों को यह आफर दे रही है। चिकन डीपर्स एक तरह के फ्राईड चिकन नगेट्स होते हैं। इसके परफैक्ट टेस्ट के लिए कंपनी टेस्ट करने वाले टेस्टर को हायर कर रही है। ताकि प्रोडक्ट को परफैक्ट टेस्ट के साथ मार्केट में उतारा जा सके।
कंपनी देगी 1 लाख रुपए
यूके की फेमस फिश फिंगर कंपनी BirdsEye ने टेस्ट टेस्टर की वेकेंसी निकाली है। कंपनी द्वारा ऐसे लोगों की तलाश की जा रही जो चिकन डीपर्स के परफेक्ट टेस्ट सबसे बेहतर कर सकें। कंपनी इसके लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। कंपनी द्वारा इस नौकरी की ​जानकारी भी शेयर की गई है। जिसमें कहा गया है कि वह इस नौकरी के लिए एक लाख रुपए सैलरी देगी। इतना ही नहीं जो भी इस नौकरी को पाने में सफल होता है उसे चीफ डिप्पिंग ऑफिसर का पद भी दिया जाएगा।
होना चाहिए स्वाद की पहचान
जब ब्रिटेन में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। तो ऐसे में कंपनी ने यह नौकरी के वैकेंसी निकाली है। इस कंपनी में नौकरी को पाने वाले में सबसे बड़ी खासियत तो यह होनी चाहिए कि उसे स्वाद की परफैक्ट पहचान होनी चाहिए। ताकि वह डीपर्स के कुरकुरेपन, उसकी मिठास यानि स्वीटनेस और सॉस का परफेक्ट बैलेंस पता कर सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें