Advertisment

Unique Durga Pandal: 150 फुट ऊंचे 'बुर्ज खलीफा' पंडाल में रद्द हुआ लेजर शो, जानिए क्या है वजह

Unique Durga Pandal: 150 फुट ऊंचे 'बुर्ज खलीफा' पंडाल में रद्द हुआ लेजर शो, जानिए क्या है वजह Unique Durga Pandal: Laser show canceled at 150 feet high 'Burj Khalifa' pandal, know what is the reason

author-image
Bansal News
Unique Durga Pandal: 150 फुट ऊंचे 'बुर्ज खलीफा' पंडाल में रद्द हुआ लेजर शो, जानिए क्या है वजह

कोलकाता। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की तर्ज पर कोलकाता में तैयार दुर्गा पूजा पंडाल ने यहां लोगों की भारी भीड़ आने से कोविड-19 के प्रसार की आशंकाओं के मद्देनजर लेजर शो रद्द कर दिया। हालांकि, कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि कुछ पायलटों द्वारा इसके कारण देखने में बाधा की शिकायत की वजह से इसे रद्द किया गया। दमदम हवाई अड्डे के करीब स्थित इस पूजा पंडाल के आयोजकों ने दावा किया कि लोगों की भारी भीड़ जुटने से कोविड-19 के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। राज्य के मंत्री सुजीत बोस दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों में से एक हैं।

Advertisment

आयोजकों में से एक दिव्यांशु गोस्वामी ने कहा कि मंगलवार शाम में लेजर शो रद्द करना पड़ा क्योंकि भीड़ आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही थी और पंडाल के रास्ते में खड़ी थी। इससे कोविड-19 संबंधी सुरक्षा समस्या पैदा हो गई। दुबई की 828 मीटर ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के मॉडल पर यहां 150 फीट का पंडाल तैयार किया गया है और इसे देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। राज्य पुलिस और प्रशासन के परामर्श से लेजर शो निलंबित कर दिया गया। कुछ खबरों में कहा गया कि पंडाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह स्थान विमानों के प्रक्षेपपथ (ट्रेजेक्टरी) में पड़ता है।

Durga Puja Kolkata कोलकाता दुर्गा पूजा हवाई जहाज Bengal Durga Puja Durga Puja in Bengal Burj Khalifa Burj Khalifa Pandal Kolkata Durga Puja Kolkata Durga Puja 2021 Kolkata Durga Puja Pandal Shreebhumi Sporting club Subhas Chandra Bose International Airport West Bengal Durga Puja कोलकाता दुर्गा पूजा बंगाल दुर्गा पूजा बुर्ज खलीफा बुर्ज खलीफा पंडाल श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें