Advertisment

Jara Hatke: छत्तीसगढ़ में अनोखी अदालत, जहां मिलती है देवताओं को सजा, जानिए खबर

Jara Hatke: छत्तीसगढ़ राज्य में एक अदालत ऐसी लगती है जहां देवी-देवताओं को भी दंडित किया जाता है। देवताओं के प्रमुख भंगाराम न्यायाधीश की भूमिका में होते हैं।

author-image
Bansal news
Jara Hatke: छत्तीसगढ़ में अनोखी अदालत, जहां मिलती है देवताओं को सजा, जानिए खबर

कोंडागांव से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट 

Jara Hatke: छत्तीसगढ़ राज्य में एक अदालत ऐसी लगती है जहां देवी-देवताओं को भी दंडित किया जाता है। जिसमे देवताओं के प्रमुख भंगाराम न्यायाधीश की भूमिका में होते हैं, जो देवी-देवताओं पर आरोप के बाद दंड तय करते हैं। भादो जात्रा के नाम से प्रसिद्ध है।

Advertisment

देवी-देवताओं को किया जाता है दंडित

इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां गलती पाए जाने पर देवी-देवताओं को दंडित किया गया। इस साल करीब दस देवी देवताओं को छह माह और एक साल की सजा मिली है। केशकाल में आयोजित होने वाले भंगाराम जात्रा में क्षेत्र के सारे देवी-देवताओं ने शिरकत की।

सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार देवी-देवताओं ने इस दौरान अपने कार्यों का ब्यौरा लेकर मुगंबाडी स्थित कुंवर पाठ के मंदिर से केशकाल थाना पहुंचे। जहां से भंगाराम मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर परिसर पहुंचने पर पूजा-अर्चना के बाद देवी-देवताओं की अदालत लगाई गई। जिसमें देवी-देवताओं पर लगे आरोपों को गंभीरता से सुनवाई शुरू हुई।

देवताओं को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है

बिना मान्यता के किसी भी नए देवी की पूजा का प्रावधान नहीं है। ग्रामीणों की मांग पर देवताओं को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है। भंगाराम देवी मंदिर के पास ही एक ऐसा स्थान है, जहां पर गांव-गांव से लाई गई सामग्रियों को खात्मे के रूप में डाला जाता है। जिसे कारागार या जेल के रूप में माना जाता है।

Advertisment

मेले में इस दौरान पुजारी, गायता, सिरहा, ग्राम प्रमुख, मांझी मुखिया, पटेल उपस्थित रहे। इसके अलावा इस मौके पर देवी-देवताओं की प्रसन्‍नता के लिए बली भी दी जाती है।

ये भी पढ़ें: 

पेंड्रा में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया हंगामा, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया आश्वासन

MP Ujjain News: बाबा महाकाल की निकलेगी शाही सवारी, 101 कलाकारों ने तैयार किए 51 भजन

Advertisment

Pradhan Mantri Kisan Yojana: बिहार में 81000 अयोग्य किसानों को लौटानी होगी किस्त, बैंक से ट्रांजैक्शनपर भी रोक

Tecno Phantom V Flip: आ रहा है दुनिया का पहला ऐसा फ्लिप फोन जिसमें मिलेगी गोल कवर डिस्प्ले, जानें इसके बारें में..

MP Elections 2023: सीएम शिवराज ने की अचलेश्वर महादेव की पूजा, सिंगल क्लिक से बहनों के खाते में डाली चौथी किस्त

Advertisment

छत्तीसगढ़ में अनोखी अदालत, जहां मिलती है देवताओं को सजा, कोंडागांव, बस्तर, छत्तीसगढ़, Unique court in Chhattisgarh, where gods are punished, Kondagaon, Bastar, Chhattisgarh, Kondagaon News, Bastar News, Chhattisgarh News, Unique court in Bastar, Unique court in Kondagaon

Chhattisgarh chhattisgarh news bastar news Kondagaon News Unique court in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें