Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से फर्जीवाड़े का अनोखा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) का फर्जी अधिकारी बन 5 लोगों ने दुर्ग के एक व्यापारी को करोड़ों का चुना लगा दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए फर्जी ईडी टीम से जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें… Jabalpur: पोस्ट ऑफिस में लाखों के घोटाले का पर्दाफाश, CBI ने दर्ज किया मामला
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने क्षेत्र का है। बताया गया कि मोहन नगर थाने क्षेत्र के रहने वाले हनुमत राईस इंडस्ट्रीज के मालिक विनीत गुप्ता के यहां 5 लोग ईडी के फर्जी अधिकारी बनकर आए और तलाशी के नाम उनके पास रखे 2 करोड़ रूपये हड़प लिए।
उधर मामला सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस हरकत में आई और टेक्निकल इनपुट के आधार पर फर्जी ईडी टीम से जुड़े कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें… Neeraj Chopra: लुसाने डायमंड लीग में नया कीर्तिमान गढ़ेंगे गोल्डन हीरो, चोट के बाद वापस लौटे
दुर्ग एसपी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने कहा, जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ईडी के अधिकारी बनकर व्यापारी के यहां गए और फर्जी कार्ड दिखाकर उनकी तलाशी लेने लगे। वहीं, तलाशी के नाम पर व्यापारी के पास रखे 2 करोड़ हड़प लिए और कुछ दूर उन्हें साथ ले जाने के बाद छोड़ दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हमनें अलग-अलग टीम बनाई और टेक्निकल इनपुट के बाद उनकी लोकेशन महाराष्ट्र पाई गई। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना हो चुकी है। वहीं, कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें…
Neeraj Chopra: लुसाने डायमंड लीग में नया कीर्तिमान गढ़ेंगे गोल्डन हीरो, चोट के बाद वापस लौटे
Mangal Gochar 2023: सूर्य की राशि में इस दिन हो रहा है मंगल का गोचर, इनकी किस्मत मारेगी उछाल
Mumbai News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर मंदिर में की पूजा, पढ़ें विस्तार से