Advertisment

गरियाबंद में अनोखी दुर्घटना: नेशनल हाईवे किनारे पलटी कार में लगी आग, खाक गाड़ी के दरवाजे बंद; अंदर कोई सवार नहीं!

Unique Accident in Gariaband: नेशनल हाईवे किनारे पलटी कार में लगी आग, खाक गाड़ी के दरवाजे बंद; अंदर कोई सवार नहीं!

author-image
Sanjeet Kumar
Unique Accident in Gariaband

Unique Accident in Gariaband

Unique Accident in Gariaband: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हैरान कर देने वाला सड़क हादसा हुआ है। जहां नेशनल हाईवे किनारे एक गड्ढे में जली हुई कार मिली है। कार का दरवाजा भी बंद है, लेकिन इस कार के अंदर कोई नहीं मिला। इसकी सूचना लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई।

Advertisment

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन टीम भी हैरान (Unique Accident in Gariaband) है कि बंद कार में कोई भी नहीं था। ऐसे में यह सड़क हादसा आम लोगों के अलावा पुलिस के लिए भी एक पहेली बनी हुई है। फिलहाल कार के नंबर की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार के चारों चक्‍के ऊपर थे

जानकारी के अनुसार आज सुबह गरियाबंद (Unique Accident in Gariaband) जिले के नेशनल हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के लावलीहुड कॉलेज के पास खाई में एक कार लोगों ने देखी। यह कार हाईवे किनारे पूरी तरह से जली हुई थी। पलटी कार के पहिए ऊपर थे।

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जलकर खाक कार के नंबर प्लेट में सीजी 13 AJ 9991 लिखा हुआ था। जो कि मंजू देवी अग्रवाल के नाम से पंजीकृत है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: अंधविश्‍वास का खूनी खेल: पोते ने दादी की चढ़ा दी बलि, हत्‍या के बाद आरोपी ने खुद को किया घायल; शिवलिंग पर चढ़ाया खून

कार में कौन सवार थे, सभी हैरान

सड़क हादसा (Unique Accident in Gariaband) कैसे हुआ, इस कार में कितने लोग सवार थे। हादसे के बाद कार पलटी और आग लग गई। यदि ऐसा हुआ है तो इसमें सवार लोग कहां गए। कोई सवार नहीं था तो कार यहां कैसे पहुंची, इस तरह के कई सवाल पुलिस के सामने हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि यह हादसा रात के समय में हुआ है। इसके कारण इस बारे में किसी को पता नहीं चला है। वहीं यह कार 10 फीट से ज्‍यादा गहरे गड्ढे में मिली है। इसके दरवाजे बंद हैं। जबकि उस कार के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। अब यह हादसा पुलिस के लिए पहेली बन गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बीसीसीआई अंडर 19 ट्रॉफी: कोरवा जनजाति की बेटी का क्रिकेट में कमाल, मां हॉस्‍टल की बच्चियों को फ्री दिला रही कोचिंग

chhattisgarh news hindi news Bansal News cg police cg accident news cg crime accident in Gariaband cg National Highway car in fire Unique accident in Gariaband
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें