Modi Cabinet: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। नई दिल्ली के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित गडकरी के आधिकारिक आवास के लैंडलाइन नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था। मामला सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें… The Kerala Story Team Bhopal: द केरला स्टोरी की टीम पहुंची भोपाल, बताए अनुभव
न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, “केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कल शाम उनके दिल्ली आवास पर फोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली। मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
Delhi Police says that the information regarding the death threat call received at Union Minister Nitin Gadkari’s residence was given to the police by the minister’s staff. As per police sources, details are being verified, probe underway.
— ANI (@ANI) May 16, 2023
उधर धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने लैंडलाइन के कॉल्स लॉग चेक किए। नंबर के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर पर सुरक्षा गार्ड निगरानी बढ़ा दिए है।
बीते 5 महीने में यह तीसरी घटना
यह पहला मामला नहीं है जब केंद्रीय मंत्री के आवास पर कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई हो, इससे पहले 14 जनवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में गडकरी के पीआर कार्यालय को माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से धमकी भरा फोन आया था। डेढ़ घंटे में तीन बार कॉल करने वाले ने धमकी देकर 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। जबकि 21 मार्च को फिर से धमकी भरा कॉल आया। नागपुर कार्यालय में किए गए फोन में 10 करोड़ रुपये की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें… Delhi News: पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा