Advertisment

Nitin Gadkari Indore Visit: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज इंदौर में, नेशनल हाईवे परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Nitin Gadkari Indore Visit: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार (9 जनवरी) को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आएंगे। वे एनएचआई की सड़क परियोजना का निरिक्षण करेंगे।

author-image
Kushagra valuskar
Nitin Gadkari Indore Visit: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज इंदौर में, नेशनल हाईवे परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Nitin Gadkari Indore Visit: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार (9 जनवरी) को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आएंगे। वे एनएचआई की सड़क परियोजना का निरिक्षण करेंगे। वहीं, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

Advertisment

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वे नई दिल्ली से आएंगे। एयरपोर्ट से सीधे इंदौर-खंडवा राष्ट्रीय राजमार्ग का हवाई निरीक्षण करेंगे। वे एनएच347बीजी के तेजाजी नगर-बलवाड़ा 4-लेन खंड का निरीक्षण करेंगे। गडकरी एनएटीआरएएक्स में अनुभव केंद्र और हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का दौरा करेंगे।

सड़क और सुरंगों का करेंगे हवाई निरीक्षण

तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच एनएचएआई द्वारा 33 किमी में फोरलेन और तीन सुरंगों का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निरीक्षण करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से रोड और सुरगों का निरीक्षण करेंगे।

हवाई अड्डे पर इंदौर रीजन के प्रोजेक्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा पीथमपुर, नेट्रेक्स में रोड बैरियर और रोड बैरियर क्रेश टेस्टिंग के प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे।

Advertisment

बाहा एसएई इंडिया का उद्घाटन

साथ ही बाहा एसएई इंडिया का उद्घाटन करेंगे। वह सीएनजी और हाईड्रोजन मिश्रत ईंधन से चलने वाली कार को हरी झंडी दिखाएंगे। पीथमपुर में एक फर्नीचर कंपनी के फैक्ट्री जाएंगे। नितिन गडकरी इंदौर में साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर जाएंगे। बता दें कि गडकरी जब भी इंदौर आते हैं तो वे भगवान दत्तात्रेय के मंदिर जरूर जाते हैं।

एनएचएआई के अफसर रखेंगे प्रोजेक्ट

एनएचएआई के अधिकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने इंदौर-खलघाट रोड स्थित बाकानेर घाट पर बनाए गए मार्ग तैयार कर ब्लैक स्पाट को खत्म करने के प्रोजेक्ट की जानकारी पेश करेंगे। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, बाकानेर घाट के खत्म होने से से पिछले डेढ़ महीने से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है।

अधिकारी धार और झाबुआ के बीच बनाई गई रोड और ट्रैफिक जाम की समस्या पर रोक के बारे में नितिन गडकरी को बताएंगे। वहीं, राऊ चौराहे पर तैयार किए गए फ्लाईओवर की जानकारी देंगे।

Advertisment

इन प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

  • इंदौर-इच्छापुर प्रोजेक्ट
  • तेजाजी नगर से बलवाड़ा- 33 किमी फोरलेन
  • लागत- एक हजार करोड़ रुपये
  • निर्माण कार्य अवधि- साल 2025
  • पहली सुरंग 480 मीटर- 23 किमी
  • दूसरी सुरंग 480 मीटर- 31 किमी
  • तीसरी सुरंग 550 मीटर- 31.5 किमी

यह भी पढ़ें-

ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, पचमढ़ी में जमी बर्फ, पारा 0.2 डिग्री, भोपाल-राजगढ़ में चली शीतलहर

भोपाल की जेल में चाइनीज ड्रोन मिलने से हड़कंप: यहां बंद हैं कई हाई प्रोफाइल आतंकी, टेक्निकल स्टाफ कर रहा जांच

Advertisment
MP news Indore News nitin gadkari nitin gadkari indore visit nitin gadkari in indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें