Union Minister Union Minister Jual Oraon MP News: मध्यप्रदेश के दमोह से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां दिल्ली से जबलपुर आ रही ट्रेन से केंद्रीय मंत्री लापता हो गए।
जिसके बाद वे वहां से 162 किमी दूर मिले हैं। इस घटना से पूरे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। उन्हें ढूढ़ने के लिए करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
दरअसल केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव (Union Minister Union Minister Jual Oraon) का शुगर लेबल डाउन होने से उन्हें चक्कर आ गए और वे गिर गए।
करीब तीन घंटे की सर्चिंग के बाद मंत्री 162 किलोमीटर दूर सिहोरा स्टेशन पर दूसरी ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पाए गए। वे कोच B3 की बर्थ 57 पर बैठे थे और उनके हाथ-पैर में चोट के निशान भी थे।
ऐसे हुआ हादसा: पैर फिसला और ट्रेन छूट गई
सूत्रों के मुताबिक, रविवार तड़के करीब 3:45 बजे मंत्री दमोह स्टेशन पर उतरे थे। तभी उनका शुगर लेवल अचानक कम हो गया और उसी समय ट्रेन चलने लगी। दोबारा चढ़ने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया और उन्हें हल्की चोटें आईं। इसी बीच दूसरी ट्रेन – संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – पास के प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, जिसमें वे बैठ गए।
जबलपुर लाकर कराया गया इलाज
केंद्रीय मंत्री के पीए ने बताया कि शुरुआत में लगा कि वे हरदुआ स्टेशन पर लापता हुए, लेकिन बाद में पता चला कि वहां ट्रेन रुकी ही नहीं थी। आखिरकार सुबह 6:55 बजे मंत्री सिहोरा स्टेशन पर मिले, जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर जबलपुर लाया गया। अभी तक मंत्री की तरफ से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है।
रेलवे और सुरक्षा टीम हुई एक्टिव
रेलवे अधिकारीयों की मानें तो जैसे ही सूचना मिली, रेलवे स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया था। जबलपुर पहुंचने पर मंत्री को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई।