Advertisment

MP News: दिल्ली से जबलपुर के लिए निकले केंद्रीय मंत्री ट्रेन से लापता, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन के बाद इस कंडीशन में मिले

Union Minister Union Jual Oraon Missing Railway News: दिल्ली से जबलपुर के लिए निकले केंद्रीय मंत्री ट्रेन से लापता, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन के बाद इस कंडीशन में मिले union-minister-union-jual-oraon-missing-delhi-to-jabalpur-train-mp-damoh-station-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: दिल्ली से जबलपुर के लिए निकले केंद्रीय मंत्री ट्रेन से लापता, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन के बाद इस कंडीशन में मिले

Union Minister Union Minister Jual Oraon MP News: मध्यप्रदेश के दमोह से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां दिल्ली से जबलपुर आ रही ट्रेन से केंद्रीय मंत्री लापता हो गए।

Advertisment

जिसके बाद वे वहां से 162 किमी दूर मिले हैं। इस घटना से पूरे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।  उन्हें ढूढ़ने के लिए करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

दरअसल केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव (Union Minister Union Minister Jual Oraon) का शुगर लेबल डाउन होने से उन्हें चक्कर आ गए और वे गिर गए।

करीब तीन घंटे की सर्चिंग के बाद मंत्री 162 किलोमीटर दूर सिहोरा स्टेशन पर दूसरी ट्रेन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पाए गए। वे कोच B3 की बर्थ 57 पर बैठे थे और उनके हाथ-पैर में चोट के निशान भी थे।

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा: पैर फिसला और ट्रेन छूट गई

सूत्रों के मुताबिक, रविवार तड़के करीब 3:45 बजे मंत्री दमोह स्टेशन पर उतरे थे। तभी उनका शुगर लेवल अचानक कम हो गया और उसी समय ट्रेन चलने लगी। दोबारा चढ़ने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया और उन्हें हल्की चोटें आईं। इसी बीच दूसरी ट्रेन - संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - पास के प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, जिसमें वे बैठ गए।

जबलपुर लाकर कराया गया इलाज

केंद्रीय मंत्री के पीए ने बताया कि शुरुआत में लगा कि वे हरदुआ स्टेशन पर लापता हुए, लेकिन बाद में पता चला कि वहां ट्रेन रुकी ही नहीं थी। आखिरकार सुबह 6:55 बजे मंत्री सिहोरा स्टेशन पर मिले, जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर जबलपुर लाया गया। अभी तक मंत्री की तरफ से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है।

रेलवे और सुरक्षा टीम हुई एक्टिव

रेलवे अधिकारीयों की मानें तो  जैसे ही सूचना मिली, रेलवे स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया था। जबलपुर पहुंचने पर मंत्री को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  MP Board 12th Result 2025: सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप, जानें प्रियल की सफलता का मंत्र

Union Minister Union Jual Oraon Missing Delhi to Jabalpur train MP Damoh station hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें