/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Union-Minister-Smriti-Irani.jpg)
भोपाल। Union Minister Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का MP दौरा 9 जुलाई को होग। वह भोपाल के रवींद्र भवन में ‘वत्सल भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुबह 7.35 बजे भोपाल पहुंचेंगी। यहां सुबह 10 बजे ‘वत्सल भारत’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगी।
रविन्द्र भवन में आयोजन
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविन्द्र भवन में बाल संरक्षण, सुरक्षा और कल्याण पर आयोजित "वत्सल भारत" क्षेत्रीय संगोष्ठी में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रही हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने यह जानकारी साझा की है।
कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा
भोपाल में होने जा रही इस कार्यशाला में बीते कुछ वर्षों में केंद्र सरकार के बाल अधिकार संरक्षण के लि किए कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यशाला में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देशभर में इस तर की 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन कर रहा है।
यह भी पढ़ें-
Shajapur News: श्रावण मास और मोहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त, दिए निर्देश
Kartikeya 2: दुनिया को बचाने में मदद करेगा भगवान कृष्ण का रहस्यमय कड़ा, देखें यहां हर शनिवार
कर्नाटक के चिकोडी में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज का अपहरण कर हत्या
Union Minister, Smriti Irani, MP, visit, Vatsal Bharat, seminar
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें