Advertisment

Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेले और अर्जुन बंधन में बंधे, खिंवसर फोर्ट में हुई शादी

Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेले और अर्जुन बंधन में बंधे, खिंवसर फोर्ट में हुई शादी Smriti Irani Daughter Wedding: Union Minister Smriti Irani's daughter Shanelle and Arjun tied the knot, married at Khinvsar Fort

author-image
Bansal News
Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेले और अर्जुन बंधन में बंधे, खिंवसर फोर्ट में हुई शादी

Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शैनेले और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने राजस्थान के नागौर जिले के प्रसिद्ध खिंवसर फोर्ट होटल में शादी रचाई। इस दौरान केवल बेहद करीबी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisment

publive-image

इस दौरान किले को पतंगों और अन्य सामान से खूबसूरती से सजाया गया। शादी से एक दिन पहले बुधवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। इसके बाद शाम को रेत के टीलों पर संगीत समारोह हुआ। जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी।

publive-image

किले में शादी की खास तैयारी की गई थी। रेत के टीलों को रोशनी और फूलों से सजाया गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके पति जुबिन ईरानी, राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह और दुल्हन के परिवार के अन्य सदस्यों ने बृहस्पतिवार शाम को बारातियों का स्वागत किया।

publive-image

बता दें कि, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी और तब से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कनाडा में रहने वाले अधिवक्ता अर्जुन भल्ला और शैनेल ईरानी की शादी आखिरकार हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से 50 सदस्य शादी में मौजूद थे।

Advertisment
smriti irani Smriti Irani Daughter Wedding Arjun Bhalla Shanelle Khimsar Fort Wedding Shanelle Wedding Smriti Irani Daughter marraige SMriti Irani Daughter Wedding Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें