/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tgbv-gbfv.jpg)
Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शैनेले और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों ने राजस्थान के नागौर जिले के प्रसिद्ध खिंवसर फोर्ट होटल में शादी रचाई। इस दौरान केवल बेहद करीबी सदस्य मौजूद रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-10-012412.jpg)
इस दौरान किले को पतंगों और अन्य सामान से खूबसूरती से सजाया गया। शादी से एक दिन पहले बुधवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। इसके बाद शाम को रेत के टीलों पर संगीत समारोह हुआ। जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-10-012438.jpg)
किले में शादी की खास तैयारी की गई थी। रेत के टीलों को रोशनी और फूलों से सजाया गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके पति जुबिन ईरानी, राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह और दुल्हन के परिवार के अन्य सदस्यों ने बृहस्पतिवार शाम को बारातियों का स्वागत किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot-2023-02-10-012427.jpg)
बता दें कि, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी और तब से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कनाडा में रहने वाले अधिवक्ता अर्जुन भल्ला और शैनेल ईरानी की शादी आखिरकार हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से 50 सदस्य शादी में मौजूद थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें