भोपाल। भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) राज्यसभा सांसद बनाए गए थे। अब हाल ही में सिंधिया को मोदी की कैबिनेट में भी शामिल किया गया है। सिंधिया को हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है। अब सिंधिया मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। दरअसल भाजपा ने अपनी योजनाओं और विदेश नीति के साथ अपने कामों का प्रचार करने के लिए एक ई चिंतन शिवर का आयोजन किया है। इस शिविर में सिंधिया भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। यह ई चिंतन प्रोग्राम 24 जुलाई को रखा गया है।
इस चिंतन शिविर में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया विदेश नीति (foriegn Policy) के कामों को कर्यकर्ताओं को बताएंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को बताएंगे की भाजपा के कामों को लोगों तक कैसे पहुंचाना है। भाजपा के इस ईचिंतन शिविर में जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी भाजपा के दिग्गज नेता अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे चुके हैं। इससे पहले इस ईचिंतन शिविर में विदेश मंत्री एस जयशंकर (Videsh Mantri S Jayshankar) भी अपना संबोधन दे चुके हैं। बता दें कि अब भाजपा ने अपने कामों का प्रचार करना शुरू कर दिया है। वहीं प्रदेश में भाजपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। भाजपा के नेता लगातार क्षेत्रों में अपने गणित बिठाना शुरू कर चुके हैं।
यह है ई-चिंतन शिविर…
भाजपा का यह ई-चिंतन (E-chintan Shivir) शिविर कोरोना महामारी के बाद शुरू किया गया है। इस शिविर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाता है। वहीं इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को सीनियर लीडर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस ईचिंतन शिविर में प्रशिक्षण दे चुके हैं। अब प्रदेश में यह ई-चिंतन शिविर 24 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में ऑनलाइन माध्यम से जिलास्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।