Advertisment

Meghalaya News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मेघालय में डॉकी भूमि बंदरगाह का किया उद्घाटन

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को मेघालय के उपमुख्यमंत्री स्नियावभालांग धर की मौजूदगी में भूमि बंदरगाह का उद्घाटन किया.

author-image
Lokesh Rajput
Meghalaya News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मेघालय में डॉकी भूमि बंदरगाह का किया उद्घाटन

Meghalaya News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में डावकी भूमि बंदरगाह का उद्घाटन किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को मेघालय के उपमुख्यमंत्री स्नियावभालांग धर की मौजूदगी में भूमि बंदरगाह का उद्घाटन किया.

Advertisment

पर्यटन और व्यापार क्षेत्रों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

राय ने कहा कि भूमि बंदरगाह से पर्यटन और व्यापार क्षेत्रों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “यह (बंदरगाह) दोनों देशों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें अच्छा बुनियादी ढांचा है तथा इसमें गोदाम, कैंटीन, पर्यटकों के लिए कार्गो और विद्युत उपकेंद्र जैसी कई सुविधाएं हैं. इसका उद्देश्य सभी एजेंसियों और हितधारकों को एक ही छत के नीचे लाना है.”

डावकी भूमि बंदरगाह मेघालय में पश्चिम जयंतिया हिल्स में स्थित है, जो जिला मुख्यालय ‘जोवाई’ से 55 किलोमीटर और मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 84 किलोमीटर दूर है. बांग्लादेश में संबंधित भूमि बंदरगाह ‘तमाबिल’ है, जो सिलहट जिले में स्थित है. डावकी भूमि बंदरगाह भारत और बांग्लादेश के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार और परिवहन केंद्र के रूप में काम करेगा और सीमा पार माल, लोगों और वाहनों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा.

यात्रियों की आवाजाही को भी बनाएगा सुविधाजनक

यह सीमा पार यात्रियों की आवाजाही को भी सुविधाजनक बनाएगा. राय ने कहा, “दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत समान है और दोनों देशों का अतीत समान है तथा भारत के सहयोग से बांग्लादेश प्रगति के पथ पर है.” उन्होंने भाईचारे की भावना पर प्रकाश डाला जो भारत और बांग्लादेश साझा करते हैं. राय ने कहा, “समय के साथ संबंध और मजबूत हुए हैं. डावकी अब अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. यह संपर्क स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के साथ-साथ गतिशक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करेगा”.

Advertisment

डावकी की सुंदरता से मंत्रमुग्ध केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कल जब से मैं यहां पहुंचा हूं, तभी से मैं डावकी के आकर्षण को निहार रहा हूं. यहां के नजारे, पहाड़ियां, पेड़ और हर चीज जिसे मैं देखता हूं, मुझे उसमें सिर्फ खूबसूरती नजर आती है. यह बहुत सुंदर है. मैं आपको सलाम करता हूं.” पूर्वोत्तर क्षेत्र में त्वरित विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए राय ने कहा, “मेघालय के लिए भी, चाहे वह उसकी संस्कृति हो, स्वास्थ्य हो, जीवनशैली हो, भारत सरकार ने हर पहलू का ध्यान रखा है. यह मेघालय को एक मजबूत राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Nikay Chunav 2023: UP के पहले चरण में हुआ 52 प्रतिशत मतदान, कहां कितने प्रतिशत वोटिंग

MP Katni News: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 8 की हालत गंभीर

meghalaya news docky land port Union Minister Nityanand Rai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें