ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान बगैर नाम लिए निशाना साधा।
चुनावी सीजन है। विदेशी पंछी आएंगी
सिंधिया ने कहा कि चुनावी सीजन है। विदेशी पंछी आएंगी खूब फड़-फड़ करेंगी। लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगी, लेकिन हमारा लक्ष्य अर्जुन के तीर की तरह सीधा आंख पर होना चाहिए। क्योंकि ये लक्ष्य ग्वालियर के विकास और प्रगति का है।
जून में प्रियंका गांधी का महाकौशल दौरा
बता दें जून में प्रियंका गांधी का महाकौशल दौरा है। और चुनाव के दौरान कई कैंपेन को भी प्रियंका गांधी लीड करती नजर आएंगी, जिससे कयास लगाए जा रहें कि सिंधिया ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है।
महाराज सूरजमल की मूर्ति डबरा में स्थापित होगी
इसके साथ ही सिंधिया डबरा (ग्वालियर) भी पहुंचे। उन्होंने ट्वीट किया कि “उत्साह, साहस और वीरता के प्रतीक, जाट समाज के हमारे परिवार ने आज जो स्नेह दिया, उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा। डबरा (ग्वालियर) में उनसे बातचीत कर उनके मुद्दों को समझा।
इस अवसर पर जाट समाज ने महाराज सूरजमल की मूर्ति को डबरा में स्थापित करने का आग्रह किया। मैं विश्वास दिलाता हूं की स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जल्द ही मूर्ति की स्थापना पूर्ण होगी।”
उत्साह, साहस और वीरता के प्रतीक, जाट समाज के हमारे परिवार ने आज जो स्नेह दिया, उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा।
डबरा (ग्वालियर) में उनसे बातचीत कर उनके मुद्दों को समझा। इस अवसर पर जाट समाज ने महाराज सूरजमल की मूर्ति को डबरा में स्थापित करने का आग्रह किया। मैं विश्वास दिलाता हूं की… pic.twitter.com/nhIKOxSekk
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 30, 2023
यह भी पढ़ें-
Nasik Big Accident: एक ही परिवार के तीन लोगों ने तोड़ा दम, अनियंत्रित होकर कार नदी में गिरी