Advertisment

MP NEWS: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने निभाया अपना वादा, शिवपुरी पहुंची 2763 मीट्रिक टन DAP की रैक, खिले किसानों के चेहरे

author-image
Vikram Jain
MP NEWS: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने निभाया अपना वादा, शिवपुरी पहुंची 2763 मीट्रिक टन DAP की रैक, खिले किसानों के चेहरे

हाइलाइट्स

  • डीएपी खाद की रैक पहुंची शिवपुरी, किसानों को राहत।
  • किसानों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया।
  • सिंधिया की सक्रियता से सुचारू हुई खाद की आपूर्ति।
Advertisment

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में किसानों की खाद की कमी को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री और गुना बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सक्रिय पहल की है। उनके प्रयासों से 2763 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक शिवपुरी पहुंची है। जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, जिले के किसान लंबे समय से खाद की कमी से जूझ रहे थे। लगातार डीएपी खाद की मांग उठ रही थी। किसानों की चिंता को देखते हुए सिंधिया ने एक बार फिर जिले के किसानों के लिए खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई है।

केंद्रीय मंत्री की पहल से खाद की आपूर्ति सुनिश्चित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता से शिवपुरी जिले में किसानों की खाद की समस्या का समाधान हुआ है। किसानों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए, सिंधिया ने रेलवे मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर 2763 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक भिजवाई है। रविवार को DAP खाद से भरी गाड़ी शिवपुरी पहुंची। खाद की कमी दूर होने किसानों को राहत मिली है। जिसको लेकर किसानों ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया को धन्यवाद व्यक्त किया।

किसानों की समस्या पर सिंधिया ने दिखाई गंभीरता

दरअसर, शिवपुरी जिले में डीएपी खाद की कमी से परेशान किसानों का मामला सीधे केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाया था। जिसके बाद उन्होंने खाद की कमी को लेकर गंभीरता दिखाई। मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने रेलवे मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर खाद आपूर्ति सुनिश्ति कराई।

Advertisment

शिवपुरी पहुंची खाद की भरी ट्रेन, किसानों में खुशी

खाद की भरी ट्रेन शिवपुरी स्टेशन पर पहुंचने के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे। इस रैक में से 1150 मीट्रिक टन खाद मार्कफेड संस्था को, 875 मीट्रिक टन खाद 35 सहकारी समितियों को, और 350 मीट्रिक टन खाद निजी वितरकों को वितरित किया जाएगा। इस पहल से किसानों को राहत मिली है और खरीफ सीजन की बुवाई में मदद मिलेगी। अब जल्द ही खाद का वितरण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... Bhopal Ritvika Sharma achievement: भोपाल की रितविका शर्मा को कराटे में बड़ी उपलब्धि, बनीं ब्लैक बेल्ट शोदान 1st डेन

किसानों ने की सिंधिया के कार्यों की सराहना

खाद की रैक शिवपुरी पहुंचने पर किसानों ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है। किसानों का कहा कि सांसद सिंधिया ने हमेशा किसानों की चिंता की है। चाहे वह सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो, या बीज हो, हर तरह से सांसद सिंधिया ने क्षेत्रीय किसानों की परेशानियों को दूर करने का काम किया है। बता दें कि है बीते दिनों भी सिंधिया ने अशोकनगर के किसानों के लिए 1080 मीट्रिक टन खाद पहुंचाई थी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब मिलेगी ज्यादा सीटें, घटेगी वेटिंग, भोपाल की इस ट्रेन में जोड़े गए तीन अतिरिक्त स्थाई कोच

publive-image

Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्री की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसी के साथ गर्मियों में रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था 28 मई 2025 से लागू होगी और यात्रियों को आरक्षण में बड़ी राहत मिलेगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
madhya pradesh shivpuri news fertilizer supply Guna BJP MP Jyotiraditya Scindia Union Minister ScindiaJyotiraditya Scindia Shivpuri DAP Fertilizer rack Shivpuri Farmers Relief Agricultural Support Railway Ministry Coordination
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें