/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Union-Minister-Chirag-Paswan-says-LJP-contest-all-seats-Bihar-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार की सभी 243 सीटें
- ‘जंगल राज’ के लिए आरजेडी-कांग्रेस जिम्मेदार
- मुख्यमंत्री पद पर नजर नहीं, जनता पर फैसला छोड़ूंगा
Bihar Elections 2025: आरा से जारी जनसभा में चिराग पासवान ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। चिराग ने साफ कहा कि उनका उद्देश्य एनडीए को मजबूत करना और बिहार में उसकी जीत सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि वे बिहार से नहीं बल्कि बिहार के लिए चुनाव लड़ेंगे और चुनाव लड़ने या न लड़ने का फैसला जनता पर छोड़ते हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1931701595257143771
चुनाव लड़ने का साफ जवाब
चिराग ने कहा, "लोग हमसे पूछते हैं कि क्या मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा? तो इसका जवाब है- हां, मैं लड़ूंगा और पूरी बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ना मेरी योजना है।"
आरजेडी-कांग्रेस को बताया ‘जंगल राज’ का जिम्मेदार
उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। चिराग ने कहा कि ‘जंगल राज’ की स्थिति के लिए सिर्फ आरजेडी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी जिम्मेदार है। उन्होंने याद दिलाया कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का श्रेय उनकी सरकार को जाता है, जिसे हाल ही में 23 जनवरी 2024 को उनकी 100वीं जयंती से एक दिन पहले सम्मानित किया गया था।
राहुल गांधी पर तीखा प्रहार
चिराग ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हार स्वीकार करने की बजाय दोष चुनाव आयोग और ईवीएम पर लगाते हैं, जिससे साफ होता है कि राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में पहले ही हार मान ली है। उनका मानना है कि बिहार के बाद असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री पद को लेकर किया साफ इरादा
मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रहे सवालों पर चिराग ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई नजर नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना या न लड़ना उनकी पार्टी के संसदीय बोर्ड का निर्णय होगा। चिराग ने कहा, "अगर मैं चुनाव लड़ता भी हूं, तो यह कोई असाधारण बात नहीं है। मेरी पार्टी के अच्छे स्ट्राइक रेट से एनडीए को फायदा होगा। लेकिन यह गलतफहमी बिल्कुल न फैलाएं कि मेरी नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।"
https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/h3SQrI5d-Website-reel_11.mp4
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें