Advertisment

Delhi News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख में दलाई लामा से की मुलाकात, पढ़ें विस्तार से

लद्दाख दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लेह में दलाई लामा से मुलाकात की। सूचना मंत्री ठाकुर ने दलाई लामा का स्वागत किया।

author-image
Bansal news
Delhi News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख में दलाई लामा से की मुलाकात, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली।  लद्दाख दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लेह में दलाई लामा से मुलाकात की। सूचना और प्रसारण मंत्री ठाकुर ने दलाई लामा का स्वागत किया। दलाई लामा अगले सप्ताह के अंत में चोगलमसर के पास शेवत्सेल शिक्षण मैदान में आध्यात्मिक प्रवचन देने के लिए लेह पहुंचे हैं।

Advertisment

दलाई लामा अवलोकितेश्वर दीक्षा प्रदान करेंगे। इसके बाद आध्यात्मिक नेता की लंबी उम्र के लिए लद्दाख बौद्ध संघ और लद्दाख गोनपा संघ की ओर से एक लघु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

तिब्बत के मुद्दे पर चीन बातचीत करने का इच्छुक

जिवेत्साल में उन्होंने गणमान्य लोगों की सभा में कहा कि लद्दाख के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। मुझे लद्दाख आना अच्छा लगता है, यहां का मौसम मुझे अच्छा लगता है। अपने 88 साल के होने का जिक्र करते हुए दलाई लामा ने हंसते हुए कहा कि वह 110 साल तक जीएंगे।

दलाई लामा का लद्दाख प्रवास चीन को हमेशा अखरता रहा है। लद्दाख आने से पहले बौद्ध धर्मगुरु ने यह भी कहा था कि तिब्बत के मुद्दे पर चीन उनसे बातचीत करने का इच्छुक है। वहीं, दलाई लामा और अमेरिकी उप सचिव एवं तिब्बत मामलों की विशेष समन्वयक उजरा जेया के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक पर भी चीन ने सोमवार आपत्ति जताई थी।

Advertisment

स्वायत्तता की मांग कर रहे दलाई लामा

चीन ने कहा था कि तिब्बत उसका आंतरिक मामला है, जिसमें बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं है। दलाई लामा ने गत वर्ष लद्दाख प्रवास के दौरान यह भी स्पष्ट किया था कि हम चीन से आजाद नहीं, सिर्फ स्वायत्तता मांग रहे हैं। दलाई लामा जिवेत्साल स्थित अपने आवास में करीब एक सप्ताह विश्राम करेंगे।

इस दौरान वह किसी से नहीं मिलेंगे। इसके बाद जिले में चोकम बिहार के दौरे के साथ उनके धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वह सुरू घाटी के रंगदुम मठ में भी जाएंगे।

दलाई लामा का कार्यक्रम

वह 21 व 22 जुलाई को लेह में बोधिसत्व के 37 अभ्यासों पर उपदेश देंगे। 23 जुलाई की सुबह दीक्षा देंगे। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन (एलबीए) व लद्दाख गोंपा एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रार्थना में भी हिस्सा लेंगे। लेह में दलाई लामा की मौजूदगी के दौरान ट्रैफिक संबंधी कई पाबंदियां रहेंगी।

Advertisment

दलाई लामा ने जिवेत्साल में सभा को 15 मिनट संबोधित किया। उनके दर्शन करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, लेह हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव कांउसिलर ताशी ग्लाससन, सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल, पूर्व सांसद व लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान थुप्स्तन छिवांग, उप प्रधान छेरिंग दोरजे, लद्दाख के बसे तिब्बती समुदाय के मुख्य प्रतिनिधि तुंडुप ताशी पहुंचे।

कारगिल नहीं जाएंगे

दलाई लामा पिछले साल 15 जुलाई को एक माह के प्रवास के लिए लेह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। उन्होंने चार दिवसीय कारगिल दौरा भी किया था। इस बार दलाई लामा कारगिल नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें :

Aaj ka Rashifal: इन 7 राशि के व्यक्तियों का भाग्य है आज उज्जवल, जानें कैसा रहेगा आज आपका राशिफल

Advertisment

Monsoon Bloating Tips: क्या आप भी गैस और अपच की समस्या से है परेशान, इस घरेलू नुस्खे से तुरंत मिलेगा आराम

AIIMS News: एम्स में PhD के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, जानें किस आधार पर होगा चयन

Indore News: महिला को आम खाना पड़ा महंगा, परिजनों का आरोप, आम में था जहरीला पदार्थ

Aaj ka Rashifal: इन 7 राशि के व्यक्तियों का भाग्य है आज उज्जवल, जानें कैसा रहेगा आज आपका राशिफल

Union Minister Anurag Thakur ladakh visit of dalai lama Leh tour of dalai lama
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें