Jammu & Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू की कार का एक्सीडेंट हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब कानून मंत्री सड़क मार्ग से श्रीनगर जा रहे थे। गनीमत रही कि केंद्रीय मंत्री को हादसे में चोट नहीं आई।
मामले में श्रीनगर की रामबन पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा, “किसी को कोई चोट नहीं आई और माननीय मंत्री को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।”
VIDEO | Union Minister of Law and Justice @KirenRijiju‘s car met with a minor accident while going from Jammu to Srinagar earlier today. No one was injured in the accident. pic.twitter.com/bix6GaM7bX
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2023
डोगरी भाषा में भारत का संविधान
बता दें कि जम्मू विश्वविद्यालय में डोगरी भाषा में भारत के संविधान के पहले संस्करण के उद्घाटन में भाग लेने के लिए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री जम्मू और कश्मीर में थे। उन्होंने अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान उधमपुर में कानूनी सेवा शिविर में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने न्यायाधीशों और भारतीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) की एक टीम के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं के कई लाभार्थियों के साथ समारोह में हिस्सा लिया।
Going from Jammu to Udhampur in Jammu & Kashmir to attend Legal Services Camp. Many beneficiaries of the Central Govt Schemes are attending the function along with Judges and NALSA team. Now, one can enjoy the beautiful road throughout the journey. pic.twitter.com/5yg43aJX1C
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 8, 2023
जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया में कहा, “अब, कोई भी पूरी यात्रा के दौरान खूबसूरत सड़क का आनंद ले सकता है।”
Extremely proud moment for Jammu & Kashmir as the first edition of the Constitution of India in Dogri Language is launched at University of Jammu. Glad to be joined by Chief Justice and Judges of High Court of J&K and Ladakh and senior officials of the UT of J&K. pic.twitter.com/ndsqAfi4LT
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 8, 2023
“जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में लाभार्थियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने के लिए बेहद संतोषजनक। पीएम @narendramodi जी के प्रमुख कार्यक्रम लोगों के जीवन में जबरदस्त सुधार कर रहे हैं। ”