रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी अभियान अब तेज हो गया है। राज्य में 7 जुलाई को पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है। वहीं इसके दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शाह 5 जुलाई को रायपुर आएंगे। वह रात प्रदेश के भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रुकेगें।
पीएम के दौरे को लेकर होगी चर्चा
गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश कार्यालय में रात 8 बजे प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी चर्चा की जाएगी। पीएम के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा भी बैठक में होगी।
चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
शाह बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के कोर ग्रुप में शामिल सदस्यों से बात करेंगे। इस बैठक में शाह पीएम के दौरे को प्रभावी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। साथ ही अमित शाह का प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम भी है । इसके बाद अगले दिन शाह 6 जुलाई को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।
अमित शाह के दौरे को लेकर ओम माथुर का बयान
गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया से बात की छत्तीसगढ़ में भापजा के दिग्गज नेता लगातार आ रहे हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान शुरु हो गया है। बूथ स्तर तक मजबूत पकड़ बनाने के लिए पार्टी की ओर से कार्यक्रम किए जा रहे है। केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि यह अमित शाह का रुटीन वाला प्रोगाम है।
ये भी पढ़ें:
Bhilai News: भिलाई में हनुमान मंदिर पर पथराव, हिन्दू संगठन ने किया थाने का घेराव
SAFF Championship 2023: कुवैत को हराकर भारत ने जीती सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप, नौवीं बार जीता खिताब
Aaj ka Rashifal: इन राशियों के लिए आज का दिन है धन-योग के लिए विशेष, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
Delhi Metro: अब मेट्रो टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, फोन से हीं फटाफट करें टिकट
MP Viral News: आदिवासी व्यक्ति सरकारी अफसरों से था परेशान, किया ऐसा काम दंग रह गए अफसर