दुर्ग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग संभाग के दौर पर रहेंगे, इसे लेकर आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में आगामी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
22 जून को संभाग स्तरीय होगा सम्मेलन
दरअसल, 22 जून को संभाग स्तरीय सम्मेलन दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होना है। जिसमें दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे दुर्ग जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। भाजपा की तरफ से दावा किया गया है कि इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी।
आधिकारियों की बैठक में तय हुई कार्यक्रम की व्यवस्थाएं
अमित शाह के दौरे को लेकर दुर्ग के आईजी आनंद छाबड़ा लगातार आला अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं । भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण दुर्ग पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज होगा । इसे लेकर अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता ली जाएगी। ताकि बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम में इन बड़े नेताओं की रहेगी मौजूदगी
राज्य की 7 लोकसभा सीटों और 78 विधानसभा सीटों में अगल-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इन कार्यक्रम में मुख्य रुप से लाभार्थियों का सम्मेलन, संपर्क से समर्थन अभियान जैसे कार्यक्रम संपन्न होगें।
इन कार्यक्रमों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य के भाजपा पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी। वहीं 1 जुलाई को राज्य में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी आएगें। कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां की जा रही है।