Advertisment

Drug News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को करेंगे दुर्ग का दौरा

आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक ली कार्यक्रम  में 50 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं

author-image
Bansal news
Delhi News: सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा मिलेगा वापस, अमित शाह ने रिफंड पोर्टल किया लॉन्च

दुर्ग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग संभाग के दौर पर रहेंगे, इसे लेकर आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में आगामी कार्यक्रम की  व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

Advertisment

22 जून को संभाग स्तरीय होगा सम्मेलन

दरअसल, 22 जून को संभाग स्तरीय सम्मेलन दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में होना है। जिसमें दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे दुर्ग जिले से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। भाजपा की तरफ से दावा किया गया है कि इस कार्यक्रम  में करीब 50 हजार पार्टी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी।

आधिकारियों की बैठक में तय हुई कार्यक्रम की व्यवस्थाएं

अमित शाह के दौरे को लेकर दुर्ग  के आईजी आनंद छाबड़ा लगातार आला अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं । भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण दुर्ग पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज होगा । इसे लेकर अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल की  सहायता ली जाएगी। ताकि बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित  की जा सके।

कार्यक्रम में इन बड़े नेताओं की रहेगी मौजूदगी

राज्य की 7 लोकसभा  सीटों और 78 विधानसभा सीटों में अगल-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इन कार्यक्रम में मुख्य रुप से लाभार्थियों का सम्मेलन, संपर्क से समर्थन अभियान जैसे कार्यक्रम संपन्न होगें।

Advertisment

इन कार्यक्रमों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य के भाजपा पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी। वहीं 1 जुलाई को राज्य में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी आएगें। कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां की जा रही है।

छत्तीसगढ़ न्यूज hindi news Chhattisgarh Breaking News छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज durg news modi government मोदी सरकार Amit Shah अमित शाह bjp conference दुर्ज न्यूज भाजपा सम्मेलन हिंदी न्यूज chhattisgarh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें