रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ रही है। कांग्रेस अपनी सत्ता को बचाए रखने की कवायद कर रही है, तो वहीं बीजेपी अपनी वापसी के लिए बेताब है।इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है।
चुनावी रणनीतियों पर होगा मंथन
कल अमित शाह प्रदेश के दौरे पर आएंगे, और पिछली बैठक में बीजेपी नेताओं को मिले टास्क की जानकारी लेंगे। इस दौरान विधायकों की सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा और चुनावी रणनीतियों पर मंथन भी होगा। वहीं बैठक में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी मिलने की संभावना भी है।
5 जुलाई को भी शाह आए थे छत्तीसगढ़
बता दें कि 5 जुलाई को देर रात रायपुर में बैठक अमित शाह ले चुके हैं। उन्होंने उस बैठक में सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। ये भी पूछा है कि कहां बीजेपी बेहतर है और कहां कमजोर है। ये जानकारी कारणों के साथ दें। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर इस काम पर जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: किसानों की बढ़ी टेंशन! एमपी से गुजर रही है मानसून द्रोणिका दिखाएगी असर
GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा इतने प्रतिशत का GST, जीएसटी परिषद की बैठक में हुआ फैसला
Weather Today: लखनऊ-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल