Advertisment

Home Minister Amit Shah: अमित शाह ने सहकारिता को गृह मंत्रालय से बड़ा डिपार्टमेंट बताया, जानें रिटायरमेंट पर क्या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 'सहकार संवाद’ कार्यक्रम में अपना रिटायरमेंट प्लान बताया। साथ ही उन्होंने गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया।

author-image
Vikram Jain
Home Minister Amit Shah: अमित शाह ने सहकारिता को गृह मंत्रालय से बड़ा डिपार्टमेंट बताया, जानें रिटायरमेंट पर क्या कहा

हाइलाइट्स
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रिटायरमेंट प्लान बताया।
  • रिटायरमेंट के बाद प्राकृतिक खेती को समय देंगे शाह।
  • सहकारिता को गृह मंत्रालय से भी बड़ा विभाग बताया।
Advertisment

Union Minister Amit Shah Future Plan: केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपना रिटायरमेंट प्लान बता दिया है। उन्होंने अहमदाबाद में बुधवार को सहकारिता से जुड़ीं महिलाओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने भावी जीवन की योजना साझा की। इसके साथ ही शाह ने सहकारिता विभाग को महत्वपूर्ण और गृह मंत्रालय से बड़ा विभाग बताया। उन्होंने त्रिभुवनदास सहकारिता विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी और सहकारिता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/bH8820XV-WEBSITE-REEL_8.mp4

गृहमंत्री शाह का रिटायरमेंट प्लान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'सहकार-संवाद' कार्यक्रम में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारी समितियों से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए अपना फ्यूचर प्लान बताया। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि 'मैंने फैसला लिया है कि सार्वजनिक जीवन से रिटायर होने के बाद, मैं अपना शेष जीवन वेदों, उपनिषदों और प्राकृतिक खेती के अध्ययन के लिए समर्पित करूंगा।

Advertisment

publive-image

प्राकृतिक खेती को दूंगा बढ़ावा

उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक प्रयोग है, जिसके कई लाभ हैं। उनका मानना है कि रासायनिक खाद से उगाई गई फसलें सेहत के लिए हानिकारक होती हैं, जबकि प्राकृतिक खेती से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि फसल की गुणवत्ता और उत्पादन भी बेहतर होता है।

publive-image

सहकारिता मंत्रालय बड़ा विभाग

बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित ‘सहकार संवाद’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। अमित शाह ने कहा कि उन्हें गृह मंत्रालय जितना ही, बल्कि उससे भी ज्यादा महत्व सहकारिता मंत्रालय का लगता है। उन्होंने बताया कि जब वे गृह मंत्री बने तो लोगों ने इसे बड़ा पद बताया, लेकिन सहकारिता मंत्री बनने पर उन्हें महसूस हुआ कि यह मंत्रालय सीधे किसानों, गांवों, गरीबों और पशुपालन से जुड़े लोगों की भलाई के लिए काम करता है, इसलिए यह विभाग उनके लिए खास महत्व रखता है। इस दौरान उन्होंने सहकारिता मंत्रालय को गरीबों और किसानों की रीढ़ बताया।

publive-image

त्रिभुवन काका ने रखी थी सहकारिता की नींव

अमित शाह ने 'सहकार-संवाद' कार्यक्रम में त्रिभुवनदास काका के नाम पर त्रिभुवनदास सहकारिता विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि भारत में सहकारिता आंदोलन की असली नींव त्रिभुवन काका ने रखी, जिनके दूरदर्शी विचारों के कारण आज सहकारी समितियों से कई लोग करोड़ों कमा रहे हैं। आज गुजरात की डेयरी क्षेत्र से जुड़ी 36 लाख महिलाएं 80 हजार करोड़ रुपए का व्यापार कर रही हैं। उन्होंने भारत के सहकारिता आंदोलन का श्रेय त्रिभुवन काका को दिया।

Advertisment

शाह ने यह भी बताया कि देशभर में वे देखते हैं कि कैसे महिलाओं ने छोटे संसाधनों में अपने बच्चों की शिक्षा और जीवन में बदलाव लाया है। उन्होंने त्रिभुवन काका की सादगी और निस्वार्थ सेवा की भी सराहना की।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Home Minister Amit Shah Gujarat News Cooperative Ministry union minister amit shah Women Empowerment Retirement Plan Natural Farming Amit Shah retirement plan Ahmedabad Sahakar Samvad Vedas and Upanishads Co-operation Ministry Sahkar Samvad Amit Shah Tribhuvan University
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें