/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/twuefFaQ-Amit-Shah-Chhattisgarh-Visit.webp)
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पहुंचे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। शाह इस दौरान विश्व प्रसिद्ध बस्तर मेला (Bastar Mela) के मुरिया दरबार (Muria Darbar) कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं।
विमान से उतरते ही शाह का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य के शीर्ष नेता और अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu), विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh), उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary), कृषि मंत्री राम विचार नेताम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/image-22.jpg)
नया रायपुर में रात्रि विश्राम, कल जाएंगे बस्तर
एयरपोर्ट से निकलने के बाद गृहमंत्री शाह नया रायपुर स्थित मे-फेयर लेक रिजॉर्ट (Mayfair Lake Resort) के लिए रवाना हुए, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
4 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे वे होटल से निकलकर विशेष विमान से जगदलपुर (Jagdalpur) जाएंगे। वहां वे पहले माँ दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) में पूजा अर्चना करेंगे, फिर मुरिया दरबार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम सिरहासार भवन, सिविल लाइन में आयोजित होगा।
मंचीय कार्यक्रम में भी लेंगे भाग, शाम को लौटेंगे दिल्ली
मुरिया दरबार में भाग लेने के बाद गृहमंत्री शाह लालबाग में आयोजित एक मंचीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात दोपहर भोजन कर वे लगभग 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस पूरे दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
बस्तर मेला और मुरिया दरबार का महत्व
बस्तर मेला छत्तीसगढ़ की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हर साल इसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं। मुरिया दरबार आदिवासी परंपराओं और स्थानीय प्रशासन के संवाद का प्रतीक है, जहां नेता और आमजन एक साथ बैठते हैं।
अमित शाह का इस आयोजन में शामिल होना इस बात का संकेत है कि केंद्र सरकार राज्य की सांस्कृतिक विविधता को सम्मान देती है और बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में शांति और विकास को प्राथमिकता दे रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज: 50 एकड़ जमीन पर केसीसी लोन में गड़बड़ी का आरोप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें