Advertisment

Mp News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Bhopal में 6 घंटे से अधिक समय रहेंगे, 6 मार्ग divert , 4 प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे

Mp News: भोपाल के रविंद्र भवन में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने ए और बी दो प्लान तैयार किए है।

author-image
sanjay warude
Amit Saha

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार।

हाइलाइट्स

  • 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
  • टैफिक पुलिस ने तैयार किया 6 घंटे का रूट प्लान
  • रविंद्र भवन में आयोजित दुग्ध संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे
Advertisment

Mp News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार, 13 अप्रैल को भोपाल (Bhopal) आएंगे। करीब 6 घंटे से अधिक समय तक गृह मंत्री भोपाल में रहेंगे। इस दौरान शहर के 4 प्रमुख मार्ग पर यातायात (transportation) प्रतिबंधित किया है। जबकि 6 प्रमुख मार्गों को वाहनों के लिए डायवर्ट (divert) किए गए है। ट्रैफिक पुलिस ने ए (a) और बी (b) दो प्लान तैयार किए है। ये प्लान (Plan) सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।

ए-प्लान

पुराना विमानतल (airport) से रविन्द्र भवन (Ravindra Bhavan) तक (यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था)

- इंदौर-उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होकर हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।

Advertisment

मालवाहक, भारी, व्यावसायिक, अनुमति प्राप्त वाहन

- रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक (Polytechnic) चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपीराड, लालघाटी, गांधीनगर (Gandhinagar) तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क  (Gandhipark) तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

ये वैकल्पिक मार्ग

- भारतमाता (Bharat mata) चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथूबरखेडा रोड, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

सामान्य दोपहिया, चार पहिया वाहन, वीआईपी भ्रमण

- रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, व्हीआईपीरोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- बैरागढ़, राजाभोज विमानतल, राजगढ़-ब्यावरा रूट के वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथूबरखेडा रोड़, मुगालियाछाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा मुबारकपुर चौराहा से आवागमन कर सकेंगे।
- सीहोर-इंदौर रूट के वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड, रातीबढ़ झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
- भोपाल शहर से सीहोर इंदौर, राजगढ ब्यावरा, राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

Advertisment

बी-प्लान

मालवाहक, भारी, व्यावसायिक, अनुमति प्राप्त वाहन

-पॉलिटेक्निक चौराहे से रविंद्र भवन, केएन प्रधान, राजभवन, मछलीघर तिराहा से गांधीपार्क तिराहा तक पूरा प्रतिबंधित रहेगा।

ये वैकल्पिक मार्ग

- पॉलिटेक्निक चौराहा से रोशनपुरा, भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया, चार पहिया, जीप/कार रोशनपुरा चौराहा, कंट्रोल रूम, लिली चौराहा होकर भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें, बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होकर बोर्ड ऑफिस चाराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केंद्रीय स्कूल विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होकर आवागमन कर सकेगी।

ये भी पढ़ें: MP News: शिवपुरी में मंत्री प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद पोहरी जनपद CEO निलंबित

Advertisment
Union Home Minister Amit Shah 13 april come to Bhopal traffic police made route plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें