हाइलाइट्स
-
यूनियन कार्बाइट फैक्टरीक गैस पीड़ित पहुंचे कलेक्टोरेट
-
कलेक्टर से की मकान की जगह की मांग
-
ठंड में तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर रहवासी
Bhopal News: मध्यप्रदेश के यूनियन कार्बाइट फैक्टरी के कारण हटाए गए परिवारों की महिलाएं आज भोपाल कलेक्टोरेट पहुंची. जानकारी के मुताबिक यूनियन कार्बाइट फैक्टरी के पीछे बसे अन्नूनगर से 13 महीने पहले 153 परिवारों को हटा दिया गया था.
लेकिन अभी तक इन परिवारों को विस्थापित नहीं किया गया है. जिसकी वजह से अन्नूनगर के लोगों को कड़ाके की ठंड में तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं. जिसके चलते गैस पीड़ित संघों ने एक साथ धरना प्रदर्शन किया है.
रहवासियों ने बताया आपबीती
यूनियन कार्बाइट फैक्टरी के पीछे बसे अन्नूनगर के रहवासियों ने बताया कि 13 दिसंबर 2022 को यूका फैक्टरी के पीछे रेलवे की जमीन पर बसी 30 साल पुरानी अन्नू नगर बस्ती के रहवासियों के घर रेलवे द्वारा ध्वस्त किये गए थे.
जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को आरिफ नगर में 15 बाय 15 के प्लाट मिले थे. लेकिन अभी भी 153 परिवारों को मकान की जगह नहीं मिली है.
ग्रुप फॉर इनफार्मेशन एंड एक्शन ने दी जानकारी
भोपाल ग्रुप फॉर इनफार्मेशन एंड एक्शन की रचना ढिंगरा ने जानकारी दी कि मंगलवार को गैस पीड़ित संगठनों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर विस्थापित को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
जिसपर कलेक्टर ने गैस पीड़ितों को समस्या का निराकरण करने की बात कही है. साथ ही जिला प्रशासन पीएम आवास योजना के तहत घर प्रदान करें, या फिर अन्य कोई ऐसी जगह दी जाए, जहां बिजली, पानी और अस्पताल की व्यवस्था हो.