Advertisment

भोपाल से पीथमपुर पहुंचा यूनियन कार्बाइड का कचरा: सांसद का विरोध, कल बंद का ऐलान, सीएम बोले शंकाओं का समाधान करेंगे

Union Carbide Waste Indore Protest: पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर विरोध। सीएम से मिलेंगे विधायक सांसद

author-image
Rohit Sahu
भोपाल से पीथमपुर पहुंचा यूनियन कार्बाइड का कचरा: सांसद का विरोध, कल बंद का ऐलान, सीएम बोले शंकाओं का समाधान करेंगे

Union Carbide Waste Indore Protest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे से 40 साल बाद छुटकारा मिला है। यह कचरा अब धार जिले के पीथमपुर में डीकम्पोज किया जाएगा। बुधवार (1 जनवरी 2025) रात विशेष सुरक्षा के बीच 12 कंटेनर कचरा लेकर भोपाल से रवाना हुए। इसके लिए 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है। पीथमपुर में कचरा नष्ट करने को लेकर धार और इंदौर जिलों में भारी विरोध देखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। नगर विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।

Advertisment

विरोध में सांसद विधायक 

शुक्रवार को पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्रि ठाकुर के साथ विधायक नीना वर्मा मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। वे इस मामले में सरकार से रिव्यू पिटीशन दायर करने की अपील करेंगे।  गुरुवार को दोपहर 3 बजे एआईसीटीएसएल में भोपाल की टीम इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भरोसा दिलाया है कि जनहित के खिलाफ कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।  इस मामले को लेकर बुधवार को एक दल जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा। एडवोकेट बीएल नागर ने याचिका दाखिल की है, जबकि एडवोकेट राजेश चौधरी भी इस मुद्दे को कोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर रहे हैं।

सीएम ने कहा शंकाओं का समााधान होगा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनियन कार्बाइड के कचरे की पीथमपुर में शिफ्टिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "हम सब 40 साल से उस कचरे के साथ रह रहे थे।" सीएम मोहन ने आश्वासन दिया कि लोगों की शंकाओं को दूर किया जाएगा और कचरे को नष्ट करने में पूरी सावधानी बरती जाएगी।

डेढ़ घंटे देर से पहुंचे कंटेनर

बुधवार को देवास से इंदौर के बीच घना कोहरा छा गया, जिसका असर जहरीले कचरे के परिवहन पर भी पड़ा। कोहरे के कारण कंटेनरों की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई। कंटेनरों को इंदौर तक रात एक बजे तक पहुंचना था, लेकिन वे डेढ़ घंटे देर से पहुंचे। यह कंटेनर भोपाल से रात 9 बजे रवाना हुए थे। इंदौर बायपास से गुजरते समय कचरा ले जाने वाले विशेष कंटेनर लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रहे थे। रास्ते में कुछ समय के लिए इन्हें रोका भी गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: एमपी के 1.25 लाख संविदा कर्मचारियों को मिलेगा 50% आरक्षण: शिवराज ने सीएम रहते हुए किया था वादा

पीथमपुर में आज रैली कल बंद

आज गुरुवार को स्थानीय रहवासी शहर में रैली निकालकर विरोध जताएंगे। वहीं कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर बंद का भी आह्वान किया गया है। 10 से ज्यादा संगठनों ने 3 जनवरी को बंद का आह्वान किया है। इनमें पीथमपुर ट्रेड यूनियन, मप्र किसान सभा, पीथमपुर क्षेत्र रक्षा मंच भी शामिल हैं। बता दें इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वासन दिया है कि जनहित के विपरीत कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: नए साल के पहले दिन भोपाल-उज्जैन में कोहरा, इस महीने बारिश का भी ट्रेंड

Advertisment
bhopal news Union Carbide Bhopal's Union Carbide factory's toxic waste reaches Pithampur Union Carbide toxic waste Bhopal toxic waste
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें