/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-01T122307.570.webp)
Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है। बजट में उन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए बड़े बड़ी सौगात दी है। बता दें, हेल्थ सेक्टर को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं। बजट जारी होने से पहले तक अनुमान लगाया जा रहा था कि हेल्थ सेक्टर का आवंटन 10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। आइये जानते हैं बजट 2025 से हेल्थ सेक्टर को क्या मिला है।
कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर के मरीजों को राहत पहुंचाई है। वित्त मंत्री ने कैंसर की 36 जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता करने का ऐलान किया है। इन दवाओं को कस्टम ड्यूटी से अलग किया जाएगा। इससे कैंसर के इलाज की लागत कम होगा।
200 जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर
केंद्र सरकार ने कैंसर के मरीजों के इलाज को सुलभ बनाने के लिए कदम उठाए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 200 जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की घोषणा की है। इससे कैंसर के मरीजों के इलाज में मदद होगी।
इस योजना से कैंसर के मरीजों को उनके जिले में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। इससे उन्हें बड़े शहरों में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में ये नए कैंसर डे केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इससे कैंसर का उपचार ज्यादा किफायती और सुगम होगा।
मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा, 75 हजार नई सीटें
वित्त मंत्री ने देशभर में पांच सालों में 75 हजार नई मेडिकल सीटें शामिल करने का ऐलान किया है। इससे स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। वित्त मंत्री ने संसद में बताया कि पिछले 10 सालों में 1.1 लाख मेडिकल सीटें जोड़ी गई हैं।
‘Heal In India’ पहल में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा
सरकार ने हील इन इंडिया पहल के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया है। इसमें प्राइवेट सेक्टर की भी भागीदारी होगी। इस पहल में मेडिकल वीजा की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। इससे विदेशी मरीजों को भारत में इलाज कराने में ज्यादा सुविधा मिलेगी। इस पहल की मदद से हेल्थ सेक्टर में इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा। साथ ही आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Union Budget 2025: LED-LCD टीवी, EV और मोबाइल की बैट्री, कैंसर की दवाएं समेत इन चीजों के घटेंगे दाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें