हाइलाइट्स
-
केंद्र सरकार ने कैंसर पीड़ितों की दी राहत
-
कैंसर की 3 दवाइयां सस्ती करने की घोषणा
-
15 से 20 प्रतिशत सस्ती होंगी कैंसर की 3 दवाइयां
Union Budget 2024: केंद्र सरकार ने बजट (Union Budget 2024) में कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने कैंसर का इलाज करने वाली 3 दवाइयों को सस्ती करने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर की 3 दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाई जा रही है। हम आपको बता रहे हैं कि ये 3 दवाइयां कौन सी हैं और इनकी कीमत कितनी है। अब दवाइयां सस्ती होने के बाद कैंसर पीड़ितों को कितनी राहत मिलेगी।
कैंसर का इलाज करने वाली ये 3 दवाइयां सस्ती
Trastuzumab Deruxtecan
Osimertinib
Durvalumab
कौन से कैंसर में होता है इन दवाइयों का इस्तेमाल
Trastuzumab Deruxtecan
भारत में ब्रेस्ट कैंसर के केस बढ़ते जा रहे हैं। Trastuzumab Deruxtecan ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होती है। इस दवाई का उपयोग Her2 positive gene वाले मरीजों के इलाज में भी होता है। ये दवाई करीब 3 लाख रुपए की मिलती है।
Osimertinib
ये दवा लंग्स कैंसर का इलाज करती है। देश में फेफड़ों के कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दवाई की कीमत 1 लाख रुपए से ऊपर है।
Durvalumab
ये दवा गॉल ब्लैडर कैंसर के इलाज में काम आती है। इस कैंसर के लक्षणों का पता काफी देर से लगता है। इस दवाई की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार-3 का पहला बजट, सोना-चांदी, मोबाइल-चार्जर और कैंसर की दवाइयां हुईं सस्ती
कितनी कम होगी तीनों दवाइयों की कीमत ?
सरकार ने बजट (Union Budget 2024) में दवाइयों की कीमतों में कमी की घोषणा तो कर दी है, लेकिन कैंसर की तीनों दवाइयों के दाम में सटीक कमी तो कस्टम ड्यूटी और आयात कर जैसी लागतों पर निर्भर करेगी। मोटे तौर पर तीनों दवाइयों की कीमत 10 से 20 प्रतिशत की कम हो सकती है। ये दवाइयां सस्ती होने से कैंसर के मरीजों को राहत मिलेगी।