Advertisment

Budget 2024 live:टैक्स पेयर्स को तोहफा, New Tax Slab में राहत, स्टैंडर्ड डिक्शन बढ़कर अब 75 हजार, सोना-चांदी होगा सस्ता

Budget 2024 live Update: मोदी 3.0 का पहला बजट आज, वित्त मंत्री सीतारमण राष्ट्रपति भवन के ​लिए रवाना nirmala-sitharaman-budget narendra-modi-govt-income-tax-slabs know will be special in it hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Budget 2024 live:टैक्स पेयर्स को तोहफा, New Tax Slab में राहत, स्टैंडर्ड डिक्शन बढ़कर अब 75 हजार, सोना-चांदी होगा सस्ता

Budget 2024 live Update: केंद्र सरकार का पूर्ण बजट पेश हो रहा है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट भाषण शुरू हो गया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण शुरू कर दिया है।

Advertisment

आपको बता दें वित्त मंत्री अभी तक लगातार 6 बार बजट पेश कर चुकी हैं। इस बार वे सातवां बजट (Nirmala Sitharamans seventh Budget) पेश कर रही हैं ।

बजट से पहले नियमानुर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Rastrapati Dropdi Murmu) से मिलने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची, जहां राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा कराया है।

ऐसे में आज के बजट पर सभी की निगाहें रहेंगी। इस बार के बजट में महिला, युवा और किसानों को सौगात मिल सकती है।

Advertisment

तो वहीं मिडिल क्लास को भी टैक्स में राहत मिल सकती है। आम जनता अब इसी इंतजार में हैं कि इसमें किसे क्या मिलने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर स्लैब में बड़े बदलावों की घोषणा की है.

budget 2024 health

इनकम टैक्स स्लेब में बड़े बदलाव

अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है

3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

3 से 7 लाख 5 प्रतिशत

7 से 10 लाख 10 प्रतिशत

10 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत

12 से 15 लाख पर 20 प्रतिशत

15 लाख से ज्यादा पर 30 प्रतिशत

Budget-2024- tax update

पेंशन भोगियों को लाभ

एनपीएस में नियोक्ता का योगदान बढ़कर 14 फीसदी हुआ। यानी मिलने वाले राशि 15 हजार से 25 हजार किया जाएगा। इससे पेंशन भोगियों को लाभ होगा।

Advertisment

निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए कैपिटल गेन टैक्स की छूट में सीमा बढ़ी.

स्वास्थ्य के लिए बजट में क्या

कैंसर के इलाज में उपयोग ​किए जाने वाले उपकरण भी सस्ते होंगे।

बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी

सोना-चांदी , प्लेटिनम, मोबाइल होगा सस्ता

सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 प्रतिशत कर दी गई है , प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटकर हुई 6.5  प्रतिशत की गई है . जिसके बाद अब सोना-चांदी सस्ता हो जाएगा. मोबाइल फोन और चार्जर पर  कस्टम ड्यूटी हटाने से ये सस्ते होंगे. कैंसर की तीन और दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई.

25 तरह का खनिज और आयातित लैदर सस्ता होगा

सोलर पैनल और सोलर सिस्टम होंगे सस्ते

budget 2024

मोबाइल फोन और चार्जर पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत घटा

बजट में  किसान

5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे

किसानों और कृषि क्षेत्र के 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

32 फसलों की 109 नई किस्में लाएंगे, 19 किस्में उच्च पैदावार वाली।

सरसों, मूंगफली, सनफ्लॉवर और सोयाबीन जैसी फसलों पर फोकस।

400 जिलों में फसलों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा।

एक साल में नेचुरल फॉर्मिंग से एक करोड़ किसान जुड़ेंगे।

6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।

5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

बजट में युवाओं के लिए क्या खास 

एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप का ऐलान

*युवाओं को पहली जॉब पर मिलेंगे 15 हजार रुपए

बजट में एजुकेशन के लिए क्या खास 

*10 लाख रुपए तक एजुकेशन लोन में मदद

*उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता

*मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपए तक के लोन की सुविधा

*बिहार में 3 एक्सप्रेस वे के लिए फंड

*3 करोड़ नए घर, महिलाओँ को 3 लाख करोड़ रुपये

*पीएम आवास योजना – 3 करोड़ नए घर बनेंगे

*महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान

*पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान – आदिवासी समुदाय के लिए.

* 63000 गांवों में 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा होगा

* ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे

* आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ का स्पेशल

* मुद्रा लोन में कर्ज की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख

* किसानों के लिए 1.52 करोड़

* मिडिल क्लास और रोजगार पर फोकस

* महिलाओं के लिए आएगी कौशल विकास योजना

रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 स्कीम के लिए 2 लाख करोड़

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,'भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है. भारत की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है. गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है

. रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है.

Advertisment

11.00 AM

वित्त मंत्री ने शुरू किया बजट भाषण

अपने बजट भाषण में सीता रमण ने कहा कि पीएम मोदी पर जनता ने  भरोसा जताया है. कृषि में निवेश बढाएंगे. भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। महंगाई लगातार कंट्रोल में है। खाने-पीने की चीजें भी पहुंच में हैं।

जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था - गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता - हम इन चार जातियों पर फोकस करना चाहते हैं। एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी की घोषणा की है। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चल रही है।'

10.45 AM

बजट से पहले शेयर मार्केट में गिरावट आई है। आज सुबह सेंसेक्स 100 अंक और निफ्टी 50 अंक गिरा है।

10.34 AM

Budget 2024 Live Update: बजट की कॉपी लोकसभा पहुंची

9.55 AM

संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। जहां राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुह मीठा कराया.

https://twitter.com/AHindinews/status/1815604224534733246

9:50 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ संसद पहुंचीं।

https://twitter.com/ANI/status/1815604422610973159

9:15 AM

वित्त मंत्री सीतारमण राष्ट्रपति भवन के ​लिए रवाना

वित्त मंत्री उनकी पूरी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुकी हैं। वित्त मंत्री सीतारमण हाथ में बही खाता के साथ पहुचीं हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1815593613864112575

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें