Advertisment

Transport Budget 2024: हवाई जहाज का सफर हुआ महंगा, सड़क मार्ग पर इतना खर्च करेगी केंद्र सरकार; रेलवे बजट का ये है हाल

Transport Sector Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का बजट में ट्रांसपोर्ट ऐसा रहा है।

author-image
aman sharma
Transport Budget 2024: हवाई जहाज का सफर हुआ महंगा, सड़क मार्ग पर इतना खर्च करेगी केंद्र सरकार; रेलवे बजट का ये है हाल

हाइलाइट्स

  • 2024-25 का बजट सदन में पेश
  • हवाई सफर हुआ महंगा
  • रेलवे बजट पर नहीं की चर्चा

Transport Sector Budget 2024: देश में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का बजट सदन में पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने सदन में दिए 82 मिनट का भाषण आज देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। जबकि, उनका बजट भी लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisment

दरअसल, कुछ सेक्टर्स में वित्तमंत्री ने अपना बजट पहले से बढ़ाया है, तो वहीं कुछ ऐसे सेक्टर्स ऐसे हैं, जहां पर उन्होंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स की, चलिए आपको बताते हैं कि इस सेक्टर में निर्मला सीतारमण ने कुछ खास किया है या फिर नहीं।

रेलवे पर नहीं की चर्चा

सदन में बजट पेश होने से पहले चर्चा की जा रही थी कि इस बार का बजट रेलवे के लिए काफी खास हो सकता है। मगर जब वित्त मंत्री ने सदन में भाषण देना शुरू किया तो वह रेलवे बजट पर चर्चा करने से बच रही थी। दरअसल, निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट में भारतीय रेलवे को लेकर किसी भी तरह की कोई नई योजना की घोषणा नहीं की है।

साथ ही अंतरिम बजट के समय रेलवे क्षेत्र में प्रगति लगाने के लिए जो बजट आवंटन किया गया था, उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, देश की अधिकांश जनता एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रेलवे मार्ग का उपयोग करती है, जिसके बाद माना जा रहा है था कि वित्त मंत्री अपने इस बजट में उनको कोई छूट या फिर कोई नहीं ट्रेन का तोहफा दे सकती हैं, लेकिन बजट समाप्त होने तक उन्होंने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया।

Advertisment

सड़क परिवहन मंत्रालय का इतना बजट

देशभर में सड़कों के माध्यम से सबसे अधिक सामान ट्रकों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता है। इस बार के बजट में निर्मला सीतारमण ने इसकों और सड़कों को दुरुस्त करने के लिए बजट 2024-25 में सबसे अधिक राशि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को दी है, जो कि नितिन गडकरी के अधीन है।

सीतारमण ने इस मंत्रालय के लिए 544,128 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे सड़क निर्माण परियोजनाओं के कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही सड़कमार्ग के बेहतर होने से ट्रांसपोर्ट के कार्यों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, सड़क मार्ग बेहतर होने से लोगों के सफर का समय बचेगा और उस मार्ग में दुकानें होने से उनको भी बेहतर फायदा होगा।

हवाई यात्रियों को मिली ये सौगात

वित्त मंत्री ने आम आमदी की हवाई यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए बेहतरी कदम उठाया है। निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए प्रस्तावित अपने बजट में रीजनल केनेक्टिविटी स्कीम और उड़ान के लिए 502 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस राशि का इस्तेमाल 22 एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार के लिए किया जाएगा। साथ ही 124 नए रूट्स में उड़ान स्कीम के तहत विमानों के परिचालन की तैयारी की गई हैं।

Advertisment

हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 बजट पेश करने के बाद हवाई सफर पहले से महंगा हो गया है। बता दें कि, मोदी सरकार ने इससे पहले फरवरी को पेश किए आंतरिक बजट में 149 एयरपोर्ट के एक्सपेंशन के साथ 517 नए रूट्स पर विमान सेवाओं की शुरुआत करने की बात कही थी। सरकार का अनुमान था कि इस कदम से करीब 1.3 करोड़ नए यात्री हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Railway Budget 2024: निर्मला सीतारमण के रेलवे बजट ने किया हैरान! नहीं की कोई बड़ी घोषणा; बिहार को मिली ये सौगात

ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश, शेयर मार्केट में सांप-सीढ़ी का खेल शुरू; अडानी ग्रुप ने भरी उड़ान

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें