Union Budget 2023 India LIVE Updates: इस वक्त की बड़ी खबर सीधे भारतीय संसद भवन से सामने आ रही है जहां पर आम बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान शुरू हो गया है।
पीएम मोदी के कार्यकाल का आखिरी बजट
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत का केंद्रीय बजट पेश होने वाला है। इस साल का बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आखिरी बजट माना जा रहा है तो वहीं पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यकाल का पांचवा बजट होगा। इस बार बजट से आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग और गरीबों को कर उम्मीदें है। बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद भारतीय संसद पहुंची है। जहां पर बजट में राष्ट्रपति ती औपचारिक मंजूरी मिल गई है। बता दें कि, केंद्रीय बजट 2023 की प्रतियां संसद में पहुंच गई हैं।
कैबिनेट बैठक के बाद पेश होगा बजट
आपको बताते चलें कि, 11 बजे बजट पेश होने से पहले ही भारतीय संसद में कैबिनेट बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं और यहां केंद्रीय कैबिनेट की बजट पूर्व बैठक करेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन पहले ही संसद भवन पहुंच चुकी हैं और ठीक 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। pic.twitter.com/34YltUSEXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
कल पेश की थी इकोनॉमी सर्वे रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, बीते दिन बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की थी जिसमें वित्तीय वर्षो का लेखा जोखा रहा है।
दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी। #Budget2023 pic.twitter.com/50Sr0LOiEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
जानें आगे की अपडेट
आपको बताते चलें कि, सुबह 8:40 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने सरकारी आवास से बाहर निकलेंगी और नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के दफ्तर जाएंगी. वित्त मंत्रालय के ऑफिस से वह बजट लेकर संसद के लिए निकलेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 के बाहर आएंगी, इसके बाद बजट के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों व वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं।
Advertisementsआज वे संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी।#Budget2023 pic.twitter.com/GbtJLuAwF8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
यहां लाइव देखें बजट
जानिए मंत्री पंकज चौधरी
इस बार के बजट को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि, समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला बजट होने वाला है। ये बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगाः
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी।
देखें ये वीडियो
बजट पर क्या है लोगों की राय
यहां पर आज पेश होने वाले बजट को लेकर लोगों की राय सामने आ रही है जिसमें एक व्यक्ति ने कहा, “गैस के साथ-साथ खाने पीने की चीजें सस्ती होनी चाहिए। आम आदमी के लिए सरकार अगर अपना पिटारा खोल दे तो राहत मिलेगी। लंबी दूरी की रेल यात्राओं में भी राहत मिलनी चाहिए।”
- मुंबई से एक व्यक्ति ने कहा, “महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। पिछले 2 सालों से आम आदमी पर बोझ बढ़ा है। 2 साल से टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसबार आम आदमी को टैक्स में राहत मिलनी चाहिए।”