Advertisment

Union Bank of India Vacancy 2025: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Details; यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2691 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है

author-image
Ashi sharma
Union Bank of India Vacancy 2025

Union Bank of India Vacancy 2025

Union Bank of India Vacancy 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2691 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती में देशभर के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों के लिए कुल 2691 पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्यवार रिक्तियां इस प्रकार हैं:

राज्यरिक्तियां
आंध्र प्रदेश549
अरुणाचल प्रदेश1
असम12
बिहार20
चंडीगढ़11
छत्तीसगढ़13
गोवा19
गुजरात125
हरियाणा33
हिमाचल प्रदेश2
जम्मू कश्मीर4
झारखंड17
कर्नाटक82
केरल118
मध्य प्रदेश81
महाराष्ट्र296
दिल्ली69
ओडिशा53
पंजाब48
राजस्थान41
तमिलनाडु122
तेलंगाना304
उत्तराखंड9
उत्तर प्रदेश361
पश्चिम बंगाल78

क्वालिफिकेशन

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन की डिग्री 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद प्राप्त की गई हो।
Advertisment

आयु सीमा

  • 1 फरवरी 2025 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

आयु सीमा में छूट

  • ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल
  • एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल
  • पीडब्ल्यूबीडी (विकलांग) उम्मीदवारों को 10 साल

आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार: 800 रुपये
  • एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार: 600 रुपये
  • पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार: 400 रुपये
  • आवेदन शुल्क के साथ जीएसटी अलग से भुगतान करना होगा।
Advertisment

CG AIIMS Bharti 2025: बिलासपुर एम्‍स में 12वीं पास के लिए नौकरी, इन खाली पदों पर जल्‍दी करें आवेदन; लास्‍ट डेट नजदीक

AIIMS Job Vacancy 2025

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर ने युवाओं के लिए नौकरी का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। एम्‍स में प्रोजेक्ट स्टाफ नर्स II, प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की भर्ती निकली है।

Advertisment
Bank Vacancy 2025 Bank Jobs 2025 Union Bank of IndiaApprentice Recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें