MP News: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हो गए है। ट्वीट कर सिंधिया ने बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अपने कोरोना पाज़िटिव होने की जानकारी देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।’
डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 17, 2023
सिंधिया के बेटे महानार्यमन भी कोविड पॉजिटिव
बता दें कि इससे पहले सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। महानार्यमन को खांसी और जुकाम की समस्या थी, जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वह फिलहाल अपने आवास जयविलास पैलेस में क्वारंटाइन और डॉक्टरों की निगरानी में है।
वहीं महानार्यमन सिंधिया के कोविड पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने पूरे परिवार को टेस्ट कराने की सलाह दी थी। यही वजह रही कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोविड टेस्ट कराया था।
यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको
यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग