Advertisment

Uniform Gold Rate: दुकान हो या फिर शहर अब इस राज्य में एक ही दाम पर मिलेगा सोना ! बन गया देश का पहला राज्य

author-image
Bansal News
Uniform Gold Rate: दुकान हो या फिर शहर अब इस राज्य में एक ही दाम पर मिलेगा सोना ! बन गया देश का पहला राज्य

केरल।Uniform Gold Rate शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस सीजन में सोना-चांदी की ताजा कीमतों पर हर किसी की नजर रहती है ऐले में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें अब केरल का देश का पहला राज्य होगा जहां पर एक समान रेट पर सोना खरीद पाएगे। यहां पर बैंक रेट के आधार पर एक जैसे सोने के दाम होंगे।

Advertisment

तीन ज्वेलर्स ने किया फैसला

आपको बताते चलें कि, एक समान सोने की रेट देने का यह बड़ा फैसला केरल बेस्ड प्रमुख ज्वेलर्स मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds), जायअलूकास (Joyalukkas) और कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) ने बैंक दर के आधार पर उपभोक्ताओं को देने का किया है। जिसे लेकर मालाबार ने बताया कि, अपनी ‘वन इंडिया वन गोल्ड रेट’ नीति के साथ देश में अपने सभी स्टोर्स पर एक समान सोने की कीमत लागू करने की पहल की है। केरल की बात करें तो, देश के इस राज्य में सोने की खपत सबसे ज्यादा यहां पर होती है। एक समान सोने की कीमत के लिए मंच तैयार कर सकता है. बता दें कि ज्यादातर राज्यों में सोने की कीमत बैंक दर के अनुसार 150-300 रुपये प्रति ग्राम अधिक होती है।

एक राज्य में वसूलते अलग-अलग दरें

आपको बताते चलें कि, सोना-चांदी की दरों को लेकर बताते चलें कि, जौहरी अक्सर एक ही राज्य में सोने की अलग-अलग दरें वसूलते हैं. अब इस फैसला के बाद केरल में हर ज्वेलर्स के पास आप एक समान दाम पर सोना खरीद सकते हैं। यहां पर इसे ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के दौरान लिया गया, जो राज्य में सोने की दर निर्धारित करता है।

Gold gold rate today सोना KERALA गोल्ड गोल्ड रेट Bank gold rate india bulian and jewelers association jewelers Malabar gold and diamond Malabar Group silver merchants association ज्वेलर्स मालाबार ग्रुप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें