हाइलाइट्स
-
जबलपुर में जिला प्रशासन की नई पहल
-
किताबों के साथ अब यूनिफार्म मेला लगा
-
सस्ते दाम पर मिल रहीं स्कूलों की यूनिफार्म
Book Fair Jabalpur: जबलपुर में निजी स्कूलों में फीस और कापी-किताबों में की कीमत तय करने के बाद अब जबलपुर जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए स्कूल यूनिफार्म भी सस्ते दाम पर एक जगह ही मिल जाएंगी. जबलपुर जिला प्रशासन ने स्कूल यूनिफार्म मेला लगाया हैं. इसमें जिले के 200 निजी स्कूलों के अलावा केंद्रीय विद्यालय और मॉडल स्कूल की भी यूनिफार्म मिलेगी. जबलपुर में यूनिफार्म मेला पांच दिनों तक लगेगा. इसके साथ ही पुस्तक मेला भी लगाया गया है.
प्रदेश में पहली बार लगा यूनिफार्म मेला
मध्य प्रदेश में पहली बार किताबों के मेले के साथ यूनिफार्म मेला लगा है. इस मेले में अभिभावकों को उचित दामों पर अपने बच्चों के स्कूल की यूनिफार्म मिल जा रही है. यूनिफार्म मेला का पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया सहित विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे के साथ कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने निरीक्षण किया. जिला प्रशासन की इस पहल से पेरेंट्स खुश हैं. पेरेंट्स का कहना है कि ऐसी व्यवस्था तो हर जिले में होनी चाहिए.
पांच दिन चलेगा यूनिफार्म मेला
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि जबलपुर के लेमा गार्डन गोहलपुर में संचालित यह मेला पांच दिन चलेगा. रेडीमेड गवर्नमेंट क्लस्टर में में चल रहे इस मेले का उद्देश्य उचित दाम पर स्कूल यूनिफॉर्म दिलाना है. सभी यूनिफॉर्म शहर में संचालित गवर्नमेंट इकाइयों में तैयार की गई हैं. इसके लिए पहले स्कूलों से सैंपल मांगे गए थे. जिसमें करीब 200 स्कूलों ने अपने स्कूल के सैंपल दिए थे. मेला 27 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा इसकी टाइमिंग शाम 4 से रात 9 बजे तक है.
17 स्टाल पर बिक रही हैं यूनिफार्म
मेले में 17 स्टाल लगे हैं जहां से पेरेंट्स के लिए अलग अलग स्कूलों की ड्रेस उपल्ब्ध कराई जा रही है. इन ड्रेस में निजी स्कूलों के शर्ट,पेंट,स्कर्ट सहित मोजे, ब्लेजर, स्कूल बैग एवं वॉटर बॉटल मिलेंगे. विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि जिला प्रशासन की ये अच्छी पहल है. खास तौर पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपनी टीम के साथ घनघोरिया ने कहा कि निश्चित रूप से जिला प्रशासन की यह एक अच्छी पहल है.