Advertisment

UNICEF Report: दो साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर यूनीसेफ की गंभीर रिपोर्ट, प्रभावित देशों में भारत भी है शामिल

UNICEF Report: दो साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर यूनीसेफ की गंभीर रिपोर्ट, प्रभावित देशों में भारत भी है शामिल UNICEF Report: on children under the age of two, India is also included in the affected countries

author-image
Bansal News
UNICEF Report: दो साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर यूनीसेफ की गंभीर रिपोर्ट, प्रभावित देशों में भारत भी है शामिल

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को विकास के लिए आवश्यक पर्याप्त भोजन और पोषक तत्व नहीं मिल रहे और साथ ही चेतावनी दी गई है कि कोविड-19 महामारी में यह स्थिति और बदतर हो सकती है। इस सप्ताह होने वाले ‘संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली सम्मेलन’ से पहले संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की एक रिपोर्ट सामने आई है।

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, इस अध्ययन में बच्चों की माताओं से बातचीत की गई और पाया गया कि ऑस्ट्रेलिया, इथियोपिया, घाना, भारत, मेक्सिको, नाइजीरिया, सर्बिया और सूडान में हर तीन में से एक बच्चे को प्रतिदिन कम से कम एक बार प्रसंस्कृत या अति प्रसंस्कृत भोजन या पेय लेना पड़ता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि बढ़ती गरीबी, असमानता, युद्ध, जलवायु संबंधी आपदा और कोविड-19 जैसी स्वास्थ्य आपदाओं के कारण विश्व के कई देशों में बच्चों को उचित पोषक तत्व नहीं मिल पा रहे हैं और पिछले 10 साल में इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

corona covid19 hindi news Bansal News Children india UNICEF यूनिसेफ bansal news in hindi national news National News In Hindi health news india news in hindi Malnutrition Childrens nutrition covid effect food by unicef food habit India UNICEF report nutrients UNICEF report unicef to children बच्चों का पोषण बच्चों को पोषक तत्व भारत यूनिसेफ रिपोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें