Advertisment

Unicef Child Rights MP: बच्चों के जीवन में सफलता के लिए न्यूट्रीशन, खेल और सीखने का सकारात्मक वातावरण जरूरी

Unicef Child Rights MP: 'बच्चों से एक वादा पोषण एनीमिया निवारण और बाल संरक्षण को प्राथमिकता’ विषय पर एक संवाद सम्मेलन का संयुक्त रूप से आयोजन किया।

author-image
sanjay warude
Supreme Court Decision: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा मप्र काउंसिल का फैसला, जीएनएम-एएनएम कोर्स में बायोलॉजी अनिवार्य नहीं

Unicef Child Rights MP

Unicef Child Rights MP: 'बच्चों से एक वादा पोषण एनीमिया निवारण और बाल संरक्षण को प्राथमिकता’ विषय पर एक संवाद सम्मेलन का संयुक्त रूप से आयोजन किया। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण और बाल संरक्षण के उद्देश्य से यह आयोजन यूनिसेफ एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा कराया गया।

Advertisment

यूनिसेफ की प्रतिनिधि सिंथिया मैककफ्री ने कहा- जब बच्चे सुरक्षित, पोषित और सीखने-खेलने के अनुकूल माहौल में बढ़ते हैं, तो वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचते हैं। यही वह वादा है जिसे हमें निभाना है। उन्होंने कहा कि एनीमिया में कमी, बाल विवाह पर रोक और लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देना समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार है। आईसीसी के साथ यूनिसेफ की साझेदारी के माध्यम से खेल को बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का माध्यम बनाना, विशेष रूप से लड़कियों के आत्मविश्वास और जीवन कौशल को बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

Unicef Child Rights MP

यूनिसेफ की प्रतिनिधि सिंथिया मैककफ्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

सरकार-समाज के सहयोग को गहरा बनता है संवाद

पर्यटन, गृह एवं संस्कृति विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा- राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी पहलों और बाल अधिकारों को सुदृढ़ करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद सरकार और समाज के बीच सहयोग को और गहरा बनाते हैं। इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाडे ने कहा लाड़ली लक्ष्मी योजना, एनीमिया मुक्त भारत अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं से राज्य में लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा मिला है।

[caption id="attachment_917493" align="alignnone" width="1240"]Unicef Child Rights MP भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और आईसीसी राजदूत मिताली राज।[/caption]

Advertisment

आत्मविश्वास और प्रतिभा से लाएं सकारात्मक बदलाव

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और आईसीसी राजदूत मिताली राज ने कहा कि जब हम लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश करते हैं, तो हम उन्हें अपने सपनों को साकार करने की शक्ति देते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा के माध्यम से अपने समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाएं।

दिव्यांगता किसी की क्षमताओं को सीमित नहीं करती

यूनिसेफ इंडिया की युवा अधिवक्ता गौरांशी शर्मा ने कहा कि जो बोलने और सुनने में सक्षम नहीं हैं। जिन्होंने 2021 ब्राजील डेफलिंपिक्स में बैडमिंटन में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, उसने सांकेतिक भाषा के माध्यम से कहा कि दिव्यांगता किसी लड़की की क्षमताओं को सीमित नहीं करती। सही अवसर और समर्थन के साथ हर लड़की अपने सपनों को साकार कर सकती है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Guest Teacher Salary: जुलाई-अगस्त में E-अटेंडेंस नहीं लगा पाए अतिथि शिक्षकों को मिलेगी सैलरी, जानें क्या होगी प्रोसेस

MP Guest Teacher E-Attendance

MP Guest Teacher E-Attendance: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अतिथि शिक्षकों का अटका मानदेय जल्द भुगतान करेगा। इन शिक्षकों की जुलाई- अगस्त की सैलरी का अभी तक नहीं पेमेंट नहीं किया गया है। साथ ही इस देरी के लिए विभाग ने तकनीकी वजह बताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news UNICEF MP news Indore News Unicef Child Rights MP Child Rights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें