Advertisment

Odisha News: दूसरी बेटी के जन्म से नाखुश मां ने बच्ची को 800 रुपये में बेंचा, ऐसे हुआ खुलासा

मयूरभंज। ओडिशा में एक गरीब महिला ने दूसरी बेटी के जन्म से दुखी होकर, एक दंपत्ति को अपनी आठ महीने की बच्ची 800 रुपये में कथित तौर पर बेच दी।

author-image
Bansal news
Odisha News: दूसरी बेटी के जन्म से नाखुश मां ने बच्ची को 800 रुपये में बेंचा, ऐसे हुआ खुलासा

मयूरभंज। ओडिशा में एक गरीब महिला ने दूसरी बेटी के जन्म से दुखी होकर, एक दंपत्ति को अपनी आठ महीने की बच्ची 800 रुपये में कथित तौर पर बेच दी।

Advertisment

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। महिला की पहचान मयूरभंज जिले के खुंटा की निवासी कारमी मुर्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कारमी का पति तमिलनाडु में दिहाड़ी मजदूरी करता है और उसे घटना की जानकारी नहीं थी।

पालन-पोषण की थी चिंता 

पुलिस के मुताबिक, कारमी दूसरी बेटी के जन्म को लेकर कथित रूप से दुखी थी और उसे उसके (बच्ची के) पालन-पोषण की चिंता थी। इस बात का जिक्र उसने अपनी पड़ोसी माही मु्र्मू से किया था। पुलिस का कहना है कि माही ने ही इस सौदे में बिचौलिए का काम किया और बच्ची के खरीददार का प्रबंध किया।

पड़ोसी ने  बच्ची को बेचने के बारे में बताया

सौदा तय होने पर कारमी ने आठ महीने की बच्ची को 800 रुपये में बिप्रचरणपुर निवासी फूलमणि और अखिल मरांडी को बेच दिया। जब बच्ची का पिता मुसू मुर्मू तमिलनाडु से लौटा और अपनी दूसरी बेटी के बारे में पूछा तो पत्नी ने दावा किया कि बच्ची मर गई। उसके पड़ोसी ने उसे बच्ची को बेचने के बारे में बताया।

Advertisment

बच्ची को खरीदने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

मुसु मुर्मू ने बच्ची का पता नहीं चलने पर सोमवार को खुंटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुसू की पत्नी, बच्ची को खरीदने वाले दंपत्ति और बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया।

मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बात्तुला गंगाधर ने बताया कि महिला अपनी बच्ची को लेकर बाजार गई थी लेकिन अकेली वापस लौटी। उन्होंने कहा कि जब गांववालों ने बच्ची के बारे में पूछा तो कारमी ने बताया कि उसकी मौत हो गई है।

मानव तस्करी का मामला  दर्ज

एसपी ने कहा कि पुलिस ने बच्ची को दंपत्ति से वापस लेकर शिशुपालन घर (चाइल्डकेयर) भेज दिया है। उन्होंने कहा ‘‘हमने इस मामले में शामिल मां सहित सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (मानव तस्करी) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।’’

Advertisment

ये भी पढ़ें :

ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, टॉप-10 में अब सिर्फ एक भारतीय

Priyanka Gandhi Visit In Gwalior: प्रियंका गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस में टकराव, आपस में भिड़े नेता

Ganesh Chaturthi 2023: इस साल कब है गणेश चर्तुथी, ये है घरों और झांकियों के लिए स्थापना का शुभ मुहूर्त

Advertisment

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस इन सीटों के लिए घोषित कर सकती है प्रत्याशियों के नाम

Viral News: जस्टिन बीबर के ‘बेबी’ गाने का नया वर्ज़न, तेजी से हो रहा वायरल

Odisha News child sell by mother Odisha women sells child for 800 rupees ruggling mother Tribal women sell child women sell child
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें