CG New Education Policy 2024: नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर छत्तीसगढ़ में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। अगले शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा और छठवीं की किताबों में बदलाव होगी, इन कक्षाओं की किताबें बदली जाएंगी।
इसके साथ ही स्थानीय भाषाओं में किताबें लिखने के काम की शुरुआत भी जल्द हो जाएगी। एनसीईआरटी एक्सपर्ट्स के द्वारा किताबों में बदलावों को लेकर प्रदेश के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ी भाषाओं पर फोकस
जानकारी मिली है कि नई किताबों (CG New Education Policy 2024) के माध्यम से फाउंडेशनल स्टेज के बच्चों को उनकी स्थानीय भाषा में पढ़ाया जाएगा। इस पर ही पूरा फोकस किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के अनुसार प्रदेश में 20 भाषाओं में काम किया जा रहा है। लोकलटी को ध्यान में रखकर किताबों को आकर्षक और क्रिएटिव तरीके से तैयार किया जाएगा।
प्रैक्टिकली पढ़ाएं, ऐसी किताब तैयार होगी
अगले शैक्षणिक सत्र के लिए ऐसी किताब (CG New Education Policy 2024) तैयार हो कि जिसे प्रैक्टिकली पढ़ाया जा सकें। इसको लेकर दो दिवसीय उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) इवेंट जारी है। इसमें स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने नई किताब में ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल अप्रोच को समाहित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
जनवरी 2025 तक बन जाएगी नई किताब
जानकारी मिली है कि अगले शैक्षणिक सत्र (CG New Education Policy 2024) की शुरुआत से पहले यह किताब तैयार कर ली जाएगी। इसको लेकर इसकी डेटलाइन जनवरी 2025 तय की गई है। इस बीच कक्षा पहली से तीसरी और छठवीं किताबें तैयार कर ली जाएगी। इसमें 23 किताबें बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आने वाले सत्र में सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद इन्हें लागू कर दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Govt Health Workers: छत्तीसगढ़ के 72 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, NHM संभालेगा हेल्थ नेटवर्क
अन्य कक्षाओं की किताबें भी बदलेंगे
ये किताबें तैयार हो जाएगी। इसके बाद बाकी कक्षाओं की किताबें (CG New Education Policy 2024) भी बदलने का काम होगा। उन्हें भी NCERT की तर्ज पर तैयार करेंगे। कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए एनसीईआरटी की किताबों को लागू करेंगे। इसको लेकर NCERT के द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।