Advertisment

छत्तीसगढ़ की बेटी के कमाल से एमपी बना उपविजेता: कप्तान भूमिका साहू का नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बेटी के कमाल से एमपी बना उपविजेता, कप्तान भूमिका साहू का नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बेटी ने कमाल कर दिया। राजनांदगांव की रहने वाली भूमिका साहू की कप्तानी में एमपी विमेंस जूनियर हॉकी टीम ने नेशनल टूर्नामेंट में उपविजेता का खिताब जीता है। झारखंड के रांची शहर में 14वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी स्पर्धा 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की गई। इस टूर्नामेंट के फाइनल में मेजबान झारखंड ने एमपी को हराकर चैंपियनशिप जीती है।
यहां बता दें भूमिका आजकल ग्वालियर स्थित एमपी विमेंस हॉकी एकेडमी की प्लेयर हैं और इसी नाते वे एमपी हॉकी टीम से खेलती हैं। इस बार एमपी ने भूमिका साहू को टीम का कप्तान बनाया (Chhattisgarh News) था।

Advertisment

[caption id="attachment_681068" align="alignnone" width="937"]publive-image नेशनल विमेंस जूनियर हाॅकी चैंपियनशिप में रनरअप रही एमपी टीम, जिसकी कप्तान भूमिका साहू हैं।[/caption]

भूमिका ने किया राजनांदगांव नाम रौशन

भूमिका मूल रूप से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के राजनांदगांव के बसंतपुर की रहने वाल हैं और यहीं पर हॉकी का ककहरा सीखा था। भूमिका ने एमपी टीम की कप्तानी की और टीम को उपविजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। इससे हॉकी की नर्सरी कहलाने वाला राजनांदगांव सुर्खियों में है।

रांची में खेली गई 14वीं नेशनल विमेंस जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में एमपी ने ओड़िसा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद फाइनल में झारखंड से 3-1 से पराजय हाथ लगी और एमपी टीम रनरअप (Chhattisgarh News) बनी।

Advertisment

 भूमिका ने 7 गोल दागे, जर्मनी-नीदरलैंड टूर भी कर चुकीं

नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में भूमिका ने 7 गोल मारकर मध्यप्रदेश को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछली बार भूमिका साहू 13वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं तथा 19 गोल मारकर टूर्नामेंट की बेस्ट खिलाड़ी बनीं थीं। भूमिका ने भारतीय जूनियर हॉकी टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है। भूमिका ने नेशनल जूनियन टीम के साथ जर्मनी और नीदरलैंड के टूर किए (Chhattisgarh News) हैं।

भूमिका एमपी हॉकी एकेडमी में ले रहीं ट्रेनिंग

राजनांदगांव के हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव ने बताया कि भूमिका साहू वर्तमान में मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी ग्वालियर में ट्रेनिंग ले रही हैं। जहां उनके कोच परमजीत सिंह और नेहा रावत (Chhattisgarh News) हैं। भूमिका टारगेट भारतीय हॉकी टीम में वापसी करना है। जिसके लिए वह कड़ी ट्रेनिंग ले रही हैं।भूमिका एक दशक से शानदार हॉकी खेल रही हैं और जिले का गौरव बढ़ा रही हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पीएचई विभाग में सरकारी भर्ती: साय सरकार ने पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की दी अनुमति, विभाग ने प्रक्रिया की तेज

Advertisment

भूमिका को हॉकी की शुरुआती ट्रेनिंग अनुराज से मिली

अनुराज श्रीवास्तव ने भूमिका साहू को नर्सरी में हॉकी का प्रशिक्षण दिया है। इसके बाद वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। भूमिका ने 2014 में बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल से हॉकी की शुरुआत की (Chhattisgarh News) थी।

ये भी पढ़ें:  रायपुर दक्षिण उपचुनाव: BJP से 3 नाम तय, सर्वें में 6 नाम आए थे सामने, अब प्रत्याशी का अंतिम फैसला दिल्ली में होगा

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज rajnandgaon news CG news Hockey India हॉकी इंडिया सीजी न्यूज राजनांदगांव न्यूज Chhattisgarh's Bhumika Sahu captain of MP hockey team Bhumika Sahu captain of MP junior hockey team Bhumika Sahu of Rajnandgaon Bhumika Sahu MP Junior Women's Hockey Team MP Women's Hockey Academy Gwalior MP Academy player Bhumika Sahu hockey player Bhumika Sahu National Women's Junior Hockey Tournament Ranchi छत्तीसगढ़ की भूमिका साहू एमपी हॉकी टीम की कप्तान भूमिका साहू एमपी जूनियर हॉकी टीम की कप्तान राजनांदगांव की भूमिका साहू भूमिका साहू एमपी जूनियर महिला हॉकी टीम एमपी विमेंस हॉकी अकादमी ग्वालियर एमपी एकेडमी की खिलाड़ी भूमिका साहू हॉकी खिलाड़ी भूमिका साहू राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी टूर्नामेंट रांची
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें