Bihar News: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। गंगा नदी पर बने रहे पुल के गिरने के दौरान वहां चारों तरफ धूंध छा गया। जिस वजह से देखना भी मुश्किल हो गया।
यह भी पढ़ें… MP NEWS: बीएड की छात्रा को भगा ले गया शादीशुदा युवक! परिजनों ने कही धर्म परिवर्तन…
बता दें कि यह अगुवानी-सुल्तानगंज पुल खगड़िया और भागलपुर जिलें को जोड़ेगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महज कुछ सेकेंडों में पुल धाराशाई हो गया। उधर, जानकारी के मुताबिक, चूंकि पुल अभी निर्माणाधीन था, इसलिए उस पर आवाजाही नहीं थी। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।
बिहार में पुल गिरा pic.twitter.com/bbhXMCwnHZ
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 4, 2023
बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था। यह पहला मौका नहीं है जब यह पुल हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था। वहीं, 2 साल पहले ही इस पुल का एक हिस्सा गंगा में समा गया था।
यह भी पढ़ें…
ब्राह्मण महाकुंभ में क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान, जंबूरी मैदान में जुटे हजारों विप्र बंधु